15 जून की महापंचायत पर तुरंत रोक लगा कर लोगों को सुरक्षा दे सरकार- ओवैसी

ओवैसी के ट्वीट के बाद उत्तराखण्ड में जारी लव जिहाद का मसला नये सिरे से गर्माया, दो समुदायों के बीच पुरोला और दून की महापंचायत को लेकर तनाव , पुलिस- प्रशासन चौकन्ना.आने वाले 5 दिन में ‘तापमान’ बढ़ने की संभावना

मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को देहरादून में महापंचायत का ऐलान किया

पुरोला प्रधान संगठन 15 जून की महापंचायत पर अडिग, प्रशासन से वार्ता विफल

मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से कार्रवाई की मांग की

अविकल उत्तराखंड/एजेंसी

उत्तरकाशी/ । पुरोला में नाबालिग को भगाए जाने के मामले में ओवैसी की ट्वीट के बाद लव जिहाद का मामला नये सिरे से गर्मा गया है। ओवैसी ने ट्वीट में साफ कहा है कि 15 जून को होने वाली महापंचायत पर तुरंत रोक लगाई जाए! वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाए।

ओवैसी के ट्वीट के बाद उत्तराखण्ड में जारी लव जिहाद का मसला नये सिरे से गर्माता दिख रहा है। पुरोला और दून की महापंचायत को लेकर तनाव गहराने की आशंका भी है। पुलिस- प्रशासन चौकन्ना नजर आ रहा है। सीएम ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि भी सीएम से मिलकर अपना पक्ष रख रहा है। कुल मिलाकर आने वाले 5 दिन राजनीतिक-सामाजिक उथल पुथल के बताए जा रहे हैं।

दूसरी ओर, पुरोला प्रधान संगठन ने 26 मई को पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश करने के मामले के बाद उपजे विवाद पर अब 15 जून को पुरोला में महापंचायत का एलान किया है। इस बीच, डीएम अभिषेक रुहेला ने ग्राम प्रधान संगठन से महापंचायत नहीं करने की अपील की । लेकिन पुरोला ग्राम प्रधान संगठन अपने कार्यक्रम में अडिग है।

महापंचायत की घोषणा किए जाने के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ताजे ट्वीट में कहा है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 15 जून को होने वाली महापंचायत पर तुरंत रोक लगाई जाए। वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतज़ाम किया जाए। भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन क़ायम हो।

उत्तरकाशी के पुरोला में एक समुदाय विशेष के लड़के द्वारा लड़की ले जाने के मामले में विवाद काफी बढ़ गया है। समुदाय विशेष के 12 लोग अब तक पुरोला में दुकानें खाली कर चुके हैं। अब 15 को महापंचायत की घोषणा की है। महापंचायत को विभिन्न व्यापारी संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गर्म हो गया है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर इस महापंचायत को रोकने की मांग की है। इसके अलावा सेव उत्तराखंड मुस्लिम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

इस बीच, पुरोला के बाद रुद्रप्रयाग व जोशीमठ में भी समुदाय विशेष के युवकों ने स्थानीय नाबालिग को भगाने का प्रयास किया। इन घटनाओं को लेकर भी इलाके में तनाव देखा जा रहा है। इधर, प्रदेश में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन।कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

कानून व्यवस्था कोई भी अपने हाथ में न लें। पुलिस और प्रशासन को कानून का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुस्लिम संगठन की महापंचायत 18 को

पुरोला विवाद के बीच मुस्लिम समुदाय ने देहरादून में 18 जून को महापंचायत का ऐलान किया है। इसमें पर्वतीय इलाकों से मुस्लिम समाज के लोगों के पलायन पर चर्चा की जाएगी।  गांधी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पीछे महापंचायत होगी

मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने कहा- पलायन रोकें

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, लक्सर विधायक हाजी मो. शहजाद, राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद अनीस, सदस्य इकबाल अहमद, राज्य हज समिति सदस्य नफीस अहमद ने सीएम से मिलकर मांग की कि पहाड़ में माहौल खराब कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए। जिस वजह से लोग पलायन कर रहे हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *