स्वयं-एनपीटीईएल रैंकिंग
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक गुणवत्ता का परचम लहराया। स्वयं-एनपीटीईएल (ए.ए. रेटिंग) रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय स्तर पर तीसवां स्थान प्राप्त किया।
यह रैंकिंग देश के प्रतिष्ठित आॅनलाइन शिक्षण प्लेटफार्म स्वयं-एनपीटीईएल के जरिए विभिन्न महत्वपूर्ण मापदण्डो के आधार पर जारी की जाती है। इनमें परिक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या, टाॅपर्स की संख्या और गोल्ड, सिल्वर व एलीट सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की संख्या शामिल है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का इस सूची में तीसवें स्थान पर पहंुचना संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र-छात्राओं की मेहनत और स्थिरता का प्रमाण है। इस श्रेणी में उत्तराखण्ड से अभी तक कोई और विश्वविद्यालय यहां तक नहीं पहंुच पाया है। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा पिछले साल भी देश के टाॅप 200 की श्रेणी में रहा है। ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं ने स्वयं-एनपीटीईएल की रंैकिंग में 92 गोल्ड, 575 सिल्वर और 1308 एलीट सर्टिफिकेट अच्छे क्रेडिट से प्राप्त किए हैं।
ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि ग्राफिक एरा वल्र्ड रंैकिंग में और बेहतर स्थान प्राप्त करेगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245