अविकल उत्त्तराखण्ड
चमोली जिलेमें आयी आपदाकी गंभीरता को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं।
बड़ी खबरः तपोवन बांध का बैराज टूटा, भारी तबाही की आशंका, वीडियो देखें,नीचे लिंक पर करें क्लिक
देहरादून। चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने से बांध क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे धोली नद में बाढ़ आ गई है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। घटना के बाद से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। पुलिस चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को लाउडस्पीकर से अलर्ट करने के साथ ही खाली कराने में जुट गई है।
ऋषिकेश में भी गंगा नदी से बोट राफ्टिंग संचालकों को हटाया जा रहा है।
श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम किया जा रहा है ताकि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने में दिक्कत न हो। श्रीनगर पुलिस ने नदी किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील कर रही हैं। साथ ही नदी में काम करने वाले मजदूरों को भी हटा दिया गया है।
चमोली के जिला प्रशसान के अनुसार ग्लेशियर फटने से काफी नुकसान की सूचना आ रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही चमोली जिले के सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुला सकते हैं।
कैसे हुई तबाही देखें, plss clik
जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो
आपदा-सीएम त्रिवेंद्र रवाना,श्रीनगर व ऋषिकेश डैम को खाली करवाया
उत्त्तराखण्ड आपदा- 100 से 150 लोगों के मरने की आशंका- मुख्य सचिव
उत्त्तराखण्ड की आपदा में देश देवभूमि के साथ। पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने मदद का बढ़ाया हाथ, सीएम त्रिवेंद्र आपदा ग्रस्त इलाके में
.. और पल भर में बदल गया सीमांत घाटी का भूगोल, उमा भारती ने चेताया,वैज्ञानिक हैरान
आपदा- मृतक परिवारों को चार चार लाख की सहायता, 125 लोग लापता,7 शव मिले – त्रिवेंद्र
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245