फर्जी रजिस्ट्री मामले में जेल में बंद है केपी सिंह
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अवैध रूप से गिराई गई कोठी के मामले में आरोपी केपी सिंह की भूमिका की एसआईटी जांच करेगी। एसएसपी ने इस आशय के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि फर्जी रजिस्ट्री मामले में एसआईटी की जारी जांच की समीक्षा व प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर यह फैसला किया गया। मुख्य आरोपी केपी सिंह का नाम क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में अवैध रूप से गिराई गई कोठी के संबंध में दर्ज मामले में भी प्रकाश में आया था।
उसके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। आरोप पत्र के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में केपी सिंह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि प्रकरण को परीक्षण हेतु SIT को सौंपा गया है। यदि SIT जांच में कोई नये साक्ष्य प्राप्त होते हैं तो उनके आधार पर अभियुक्त केपी सिंह के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी- एसएसपी देहरादून
Total Hits/users- 20,13,432
TOTAL PAGEVIEWS- 53,05,099