लेखक से मिलिये- कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी ने ‘मेरी यादों के पहाड़’ से जुड़े संस्मरण साझा किए

लेखक देवेंद्र मेवाड़ी दून के पाठकों से हुए रूबरू

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। सुपरिचित विज्ञान कथाकार और किस्सागो देवेन्द्र मेंवाड़ी दून के पाठकों से रूबरू हुए। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से संस्थान के सभागार में ‘लेखक से मिलिये’ में देवेंद्र मेवाड़ी ने अपनी चर्चित पुस्तक ‘मेरी यादों का पहाड़’ पर आधारित अनेक रोचक संस्मरण साझा किये। रोचक शैली में मेवाड़ी ने अपने बचपन से पहाड़ की यादों में को मन में बसाते हुए उस दौर के साथ आज निरन्तर बदलते उसी गांव व इलाके के भूगोल, समाज व आर्थिक परिवेश की जीती जागती तस्वीर को किस्सागोई के जरिये प्रस्तुत किया। देवेन्द्र मेवाड़ी ने पहाड़ के डाने-काने, गाड़ – गधेरे, सरसराती हवा, ग्वाला जाते गाय बछियों के झुण्ड, खेतों में काम करते लोग बाग, भाबर जाते घोड़िये और अपने परिवार में ईजा बौज्यू ,ददा भाभी की अनगिनत यादों की तस्वीर एक चलचित्र की तरह श्रोताओं के सामने रखी।

उनके किस्सागोई के इस सत्र में जहां पहाड के गावों में आतंक का पर्याय बने स्यूं-बाघ के रोंगटे खड़े कर देने वाले आख्यान थे, वहीं स्थानीय खेती-पाती,पशुधन से जुड़ी आर्थिकी और प्रकृति से समन्वय स्थापित करते लोक समाज के अनेक चित्रात्मक प्रसंगों की नई जानकारी भी मिली। सभागार में उपस्थित हर श्रोता प्रत्यक्ष तौर पर लेखक के माध्यम से पहाड़ के पुराने लोक संसार की सैर करते दिखे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सलाहकार प्रो बी. के.जोशी ने देवेन्द्र मेवाड़ी का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया और कहा कि उनकी किस्सागोई शैली को अद्भुत और रोचक है जो पाठकों के मन को अंदर तक छू लेने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि अपने समाज और भूगोल के परिदृश्य का गहराई से जानने समझने के लिए इस तरह की किस्सागोई शैली एक कारगर संप्रेक्षण विधा के तौर पर सामने आती है। उल्लेखनीय है कि बीते 55 वर्षों से देवेन्द्र मेवाड़ीे विज्ञान और साहित्य के क्षेत्र में लेखन कर रहे हैं। देवेंद्र मेवाड़ी का जन्म उत्तराखंड के नैनीताल जिले में ओखलकांडा में सन् 1944 में हुआ । वरिष्ठ लेखक तथा विज्ञान कथाकार देवेंद्र मेवाड़ी उन विरल साहित्यकारों में से हैं जो विज्ञान और साहित्य दोनों क्षेत्रों से अभिन्न और आत्मीय रूप से जुड़े हैं। एक ओर जहां वे विगत पचास वर्षों से भी अधिक समय से आमजन के लिए विज्ञान लिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी विज्ञान कथाओं और मार्मिक संस्मरणों से साहित्यिक रचनाधर्मिता में सक्रिय हैं।

इनके आत्मकथात्मक संस्मरण मेरी यादों का पहाड़ ने जहां एक बड़े पाठक वर्ग के हृदय को स्पर्श किया है, वहीं उनके दीर्घकालीन सक्रिय विज्ञान लखन ने समाज में विज्ञान की जागरूकता फैलाने में अपूर्व योगदान दिया है। मेवाड़ी ने कई विज्ञान पत्रिकाओं और वैज्ञानिक पुस्तकों का संपादन और अनुवाद भी किया है। प्रिंट मीडिया के अलावा इन्होंने रेडियो-टेलीविजन जैसे इलैक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के लिए भी निरंतर स्तरीय विज्ञान लेखन किया है।

मेवाड़ी साहित्य की कलम से विज्ञान लिखते हैं, उनका लिखा विज्ञान सरस होता है और आमजन को किस्से-कहानी की तरह रोचक लगता है। इन्होंने विविध शैलियों में विज्ञान लेखन किया है ताकि पाठकों तक हर संभव लेखन शैली में विज्ञान पहुंच सके। लेखन के इन प्रयोगों को इनकी इन प्रमुख कृत्तियों में बखूबी देखा जा सकता है। स्तरीय विज्ञान लेखन के लिए इन्हें अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । इनमें केन्द्रीय साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार (2021), वनमाली विज्ञान कथा सम्मान (2021) केन्द्रीय हिंदी निदेशालय (मानव संसाधन मंत्रालय), नई दिल्ली का पुरस्कार (2018) उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ का राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान भूषण सम्मान (2017) आदि पुरस्कार आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने किया। इस दौरान शोध सहायक सुन्दर सिंह बिष्ट, विजय भट्ट, निकोलस हाॅफलैण्ड, बिजू नेगी, मुकेश नौटियाल, कमलेश खन्तवाल, कमलापंत सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी, प्रबुद्ध लोग, पुस्तक प्रेमी, साहित्यकार, लेखक, पाठक सहित दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के युवा पाठक व सदस्य उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *