रानीखेत पी.जी. कॉलेज और वडोदरा की संस्था के बीच एमओयू

शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में साझा प्रगति की ओर बढ़े कदम

अविकल उत्तराखंड

रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त वाला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत (SSJDWSSS) और Nucleus of Learning and Development, वडोदरा के बीच एक महत्त्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता (एमओयू) संपन्न हुआ। यह समझौता महाविद्यालय की मुख्यमंत्री नवाचार योजना समिति के अंतर्गत, समिति की संयोजिका डॉ. बर्खा रौतेला के नेतृत्व में हुआ। इस पहल को महाविद्यालय के IQAC के संयोजक डॉ. प्रसून जोशी की संस्तुति प्राप्त थी और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।

प्रो. पांडेय ने इस अवसर पर कहा, “ऐसे शैक्षणिक सहयोग से महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और गुणवत्तापरक शिक्षा का विस्तार होगा।”

डॉ. बर्खा रौतेला (संयोजिका, नवाचार समिति) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “आज के दौर में शिक्षकों और संस्थानों को सीमाओं से परे जाकर एक-दूसरे से सीखने की ज़रूरत है। यह साझेदारी हमारे महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान देने में सहायक सिद्ध होगी। हम तकनीकी और अकादमिक विकास की इस यात्रा में एक-दूसरे के सहभागी बनेंगे।”

यह एमओयू दोनों पक्षों के बीच फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग्स, सर्टिफिकेट कोर्सेस एवं वर्कशॉप्स के आयोजन का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिसका केंद्रबिंदु शिक्षकों के ज्ञान और कौशल का संवर्धन रहेगा।

इस अवसर पर नवाचार समिति के सदस्य डॉ. सत्यमित्र, डॉ. दीपाली, डॉ. बबिता, डॉ. रेखा, डॉ. कुसुमलता, डॉ. किरण, डॉ. आस्था और डॉ. रीमा उपस्थित रहे। सभी ने इस शैक्षणिक पहल को समयानुकूल और दूरदर्शी कदम बताया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *