मोदी ने कहा, सेना के साथ तालमेल बनाये त्रिवेंद्र सरकार
देहरादून में 17 सैनिक कोरोना पॉजिटिव, दून से दिल्ली तक मची हलचल
अविकल उत्तराखंड ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव डेढ़ दर्जन सैनिकों की सूचना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमन्त्री को फ़ोन किया। रविवार को किये गए फोन में प्रधानमंत्री ने मुख्यमन्त्री को सेना के अधिकारियों के साथ तालमेल की सलाह दी। मोदी ने कहा कि संक्रमित सैनिकों की समुचित इलाज किया जाय। इसके अलावा मोदी ने बरसात में आने वाली आपदा से भी निपटने के लिए राज्य सरकार को पर्याप्त इंतजाम कर लेने के निर्देश दिए।

मुख्यमन्त्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार लगातार सेना के सम्पर्क में है। और संक्रमित सैनिकों को जरूरी सुविधा दी जा रही है।
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी होने का जिक्र करते हुए मूख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में IMA व सैन्य समूह होने से केंद्र सरकार कोरोना पॉजिटिव सैनिकों के मामले को विशेष गंभीरता से ले रही है। देहरादून में शनिवार को 17 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। इस सूचना के बाद दिल्ली में हुई विशेष हलचल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वंय पहल की।

शुक्रवार को 199 और शनिवार को 174 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद त्रिवेंद्र सरकार को चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, यूएस नगर व नैनीताल में पूर्ण लॉकडौन का फैसला लेना पड़ा। मौजूदा समय में राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है।
बेहतरीन खबरे ,रोचक खबरे ,समसामयिक खबरे
बेहतरीन खबरे ,रोचक खबरे ,समसामयिक खबरे
बेहतरीन खबरे ,रोचक खबरे
आभार