उत्तराखंड में नवरात्र पर राममन्दिर कार्ड खेल गए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए

कांग्रेस के शाही परिवार ने प्रभु राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया – मोदी

कमजोर व अस्थिर सरकारों के समय भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे

उत्तराखंड की शक्ति पीठों का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा

ऋषिकेश में भी अंकिता हत्याकांड व अग्निवीर पर मौन साध गये पीएम

अविकल थपलियाल

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को विकास और विरासत की विरोधी बताते हुए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की। पीएम ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस की लूट बन्द की। और इसीलिए ये लोग अपना गुस्सा मुझ उतार रहे हैं। मैं कहता हूँ कि भ्रष्टाचार हटाओ, तो कांग्रेसी कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। पीएम मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। आज ऐसी सरकार है जिसने भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत किया।

उन्होंने कहा कि जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकियों को घर में घुस कर मारा जाता है।” उत्तराखंड की दूसरी चुनावी सभा में पांचों सीटों पर कमल खिलाने की अपील करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगते हुए हमेशा की तरह गढ़वाली में अपने सम्बोधन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से अपने जुड़ाव को एक बार फिर दोहराया। अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने चारधाम, रेल परियोजना,मानस खण्ड,आदि कैलाश, वन रैंक वन पेंशन, सीमान्त प्रथम गांव, धारा 370, तीन तलाक, उज्ज्वला गैस, नल से पानी,किसान सम्मान निधि,भ्र्ष्टाचार से जंग ,मेरा प्रणाम बुजुर्गों तक ले जाना समेत कई पुरानी बातों को नये सिरे से सामने रखा।

बावजूद अपने आधे घण्टे से अधिक के भाषण में राममंदिर व देवी शक्ति का विशेष तौर पर जिक्र किया। पीएम मोदी समझ रहे थे कि उत्तराखंड में नवरात्र के मौके पर देवी शक्ति की घर घर पूजा होती है। और रामनवमी का देवभूमि में विशेष महत्व है।नतीजतन, मोदी ने शुरुआत में तीर्थनगरी ऋषिकेश के योग, अध्यात्म व रोमांचकारी खेलों को पर्यटन से जोड़ा। और भाषण की समाप्ति से ठीक पहले राम मंदिर व नवरात्र देवी शक्ति का विशेष तौर पर जिक्र ही नहीं किया बल्कि इन धार्मिक मुद्दों को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश भी की। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का कोई निवासी यह नहीं भूल सकता है कि कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के शाही परिवार को घर जाकर प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया था । लेकिन उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शक्तिशाली देवी की शक्ति को खत्म करना चाहती है ।मोदी ने कहा कि कांग्रेस मां धारी देवी,ज्वाल्पा देवी व चन्द्रबदनी देवी की शक्ति को खत्म करना चाहती है। पीएम मोदी यहीं नहीं रुके। और कहा कि उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की साजिश चल रही गया। उन्हें उत्तराखंड के लोग सबक सिखा करके रहेंगे । पीएम मोदी ने हर की पैड़ी को नहर बताने सम्बन्धी कांग्रेस सरकार के आदेश के पुराने पन्ने फिर पलटे और कहा कि ये गंगा को नहर बता कर भारतीय संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।

साथ क्यों यह हमारा उत्तराखंड की पहचान ब्रह्म कमल से जुड़ी हुई है यह धरती ब्रह्म कमल की धरती है इसलिए इस बार भी यहां पूरी शाम से चाहिए और भाइयों बहनों के पांचो कमल इसलिए खिलाने है। प्रधानमंत्री मोदी की ऋषिकेश की जनसभा में तीन लोकसभा हरिद्वार, टिहरी व पौड़ी से आई जनता जोश में दिखी। मोदी..मोदी के नारे जब लगे तो कठिन चुनावी चुनौती से जूझ रहे उम्मीदवारों के चेहरे भी खिले।

अंकिता व अग्निवीर पर फिर रहे मौन

2 अप्रैल को रुद्रपुर की चुनावी रैली में पीएम मोदीने अंकिता भण्डारी हत्याकांड व अग्निवीर योजना पर चुप्पी साध ली थी। उनकी यह चुप्पी ऋषिकेश में भी जारी रही। ऋषिकेश के निकट वनन्तरा रिसॉर्ट में कार्यरत अंकिता भण्डारी की हत्या कर दी गयी थी। यह हत्याकांड प्रमुख चुनावी मुद्दा बना हुआ है । इसके अलावा वन रैंक वन पेंशन व सेना के अत्याधुनिक ढांचे का जिक्र कर सैन्य परिवारों को लुभाने की कोशिश की। लेकिन अग्निवीर योजना को पीएम मोदी ने अपनी उपलब्धियों में नहीं गिनाया। अग्निवीर योजना के परिणामों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला हुआ है।

तीरथ व धन सिंह से बतियाये मोदी

अपने भाषण में पीएम मोदी ने सीएम धामी व उनकी टीम की तारीफ की। भाषण की समाप्ति के बाद पीएम ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, तीरथ व निशंक के अलावा मंत्री धन सिंह से रुककर बात की। समझा जाता है कि पीएम ने तीरथ व धन सिंह से पौड़ी लोकसभा के बाबत विशेष जानकारी हासिल की। समझा जाता है कि पीएम ने इन सीटों पर पार्टी नेताओं का फीडबैक लिया।

देखें, पीएम मोदी के ऋषिकेश रैली में भाषण के अंश

मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बदरी विशाल के चरणों में हूं और यहां भी वहीं गूंज है।
ये तो देवभूमि है यहां हुड़के की थाप से देवताओं का आह्वान करने की प्रेरणा मिलती है और मुझे भी यहां हुड़का बजाने का अवसर मिला है।”आज ऐसी सरकार है जिसने भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है।

*जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे। आज भारत में मोदी जी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकियों को घर में घुस कर मारा जाता है।” मोदी ने जो गारंटी दी थी और उसे पूरा करके दिखाया। और यह कांग्रेस थी जो कहती थी हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड रुपए देंगे । यह मोदी है जिसने वन रैंक वन पेंशन लागू करके एक लाख करोड रुपए से ज्यादा उनके बैंक खाते में पहुंचा दि

कांग्रेस के पास दुश्मन की गोली से बचने के लिए इंतजाम नहीं थे। यह बीजेपी है । भारत में बनी जैकेट अपने सैनिकों को दी । उनके जीवन की रक्षा की । आज आधुनिक राइफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमान वाहक पोत तक देश में ही बना रहे हैं।
मेरी इधर से कुछ लोगों से प्रार्थना है उधर कुछ लोगों से प्रार्थना है देखिए अब आप आगे आ नहीं सकते हो सकता है जो मुझे देखा नहीं पा रहे हैं लेकिन उसके लिए मुझे क्षमा करें अब आप सुन करके संतोष कर लीजिएगा और जो ज्यादा उत्साह और उमंग में है उनसे मेरी प्रार्थना है अभी यह जो यह जो जोश है उसे 19 तारीख के लिए रखें।
मैं कभी भी उत्तराखंड के प्यार को जीवन में भूल नहीं सकता हूं । आपका प्यार आपका उत्साह मेरे सर आंखों पर। मैंने कहा ना मैं आपके प्यार को कभी भूल नहीं सकता ।


कई देश के लोग जिज्ञासु के नाते योग के लिए हमारे ऋषिकेश आया करते थे । मुझे याद है बहुत पुरानी घटना है। मैं अमेरिका के किसी इलाके में गया था। कोई वेजीटेरियन खाना तलाश रहा था। एक छोटी सी दुकान में एक अमेरिकन नागरिक बैठा हुआ था। उसके गले में तीन चार रुद्राक्ष की माला थी। मैं उसके पास चला गया । नमस्ते की। उसने भी नमस्ते करके मेरा स्वागत किया । मैंने उसको कठिनाई बताया। उसने कहा, मैं आपके लिए कोई प्रबंध करता हूं । और उसने मुझे अपने तरीके से कुछ वेजिटेरियन बना कर दी। उसने बताया कि वह काफी समय से ऋषिकेश आता जाता रहा है।

एडवेंचर टूरिज्म हो या फिर अध्यात्म और योग में रुचि रखने वाले व्यक्ति हो । ऋषिकेश जाकर हर कोई आनंद से भर जाता है । भाजपा सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान होना चाहिए। देव भूमि में रोडवेज, रेलवे,हवाई सेवा की लगातार सुविधा बढ़ते जा रहे हैं।

ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर काम चल रहा है । दिल्ली से देहरादून की दूरी भी घट रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव मानती थी। बीजीपी देश का पहला गांव मानकर विकास कर रही है।
ओम पर्वत दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू हो गई है । यमुनोत्री केदारनाथ और हेमकुंड साहब में रोपवे बनने से बहुत सुविधा हो जाएगी ।

चार धाम परियोजना के तहत केदारनाथ – बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री को लगभग 900 किलोमीटर लंबे हाईवे से जोड़ा जा रहा है। केदारनाथ में 1 साल के भीतर करीब 5 लाख श्रद्धालुओं को पहुंचाने का रिकॉर्ड था । पिछले वर्ष करीब 20 लाख यात्री केदारनाथ के दर्शन के लिए आए। अगर पूरी चार धाम यात्रा की बात करें तो पिछले वर्ष 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड की यात्रा की । लोगों को हिमालय में स्थित अलौकिक जगह को देखने का अवसर मिला । पर्यटन बढ़ाने का मतलब है रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उत्तराखंड में हो रहे इस विकास ने अब पलायन की खबरों को बीते दिन की बात बता दिया है ।

उत्तराखंड के स्टार्टअप

अब उत्तराखंड के स्टार्टअप की खबरें आती है उत्तराखंड के नौजवानों ने 1000 से अधिक रेजिस्ट्रेशन किए हैं । हमारी बेटियां उसका नेतृत्व कर रही है ।

उत्तराखंड के किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि का 2600 करोड रुपए से अधिक उनके खाते में जमा हो चुके हैं । कांग्रेस की सरकार होती सब कुछ लुट जाता है। मोदी ने यह लूट बंद की है। और इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा और इसलिए कुछ भी बोलते जा रहे हैं । और जब मैं कहता हूं जब भ्रष्टाचार हटाओ तो कांग्रेसी कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। आप मुझे बताइए, भ्रष्टाचार के लिए विनाश के लिए खत्म होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए। क्या मेरे जैसे व्यक्ति को ईमानदारी से कोशिश करनी चाहिए कि नहीं करनी चाहिए।

मैंने अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण कालखंड उत्तराखंड में बिताया। मैंने खुद देखा है कि माता व बहनों का पूरा समय लकड़ी, पानी और पशुओं के चारे के इंतजाम में ही लग जाता था । अब जल जीवन मिशन के तहत 10 में से नौ घरों में पानी पहुंच गया।

अब राशन व दवा के लिए भी चिंता की जरूरत नहीं रही । आने वाले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा । अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। धामी जी और उनकी सरकार इन सारी बातों के लिए बहुत मेहनत करके शानदार काम कर रही है रामनवमी भी आने वाली है । माता को प्रणाम करके मेरा प्रणाम बुजुर्गों को घर घर जाकर पहुंचाना।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *