राष्ट्रपति 24 अप्रैल को एफआरआइ के दीक्षांत समारोह में लेंगी हिस्सा

इन्दिरा गाँधी राष्‍ट्रीय वन अकादमी में 54th RR (2022-24 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों के दीक्षान्‍त समारोह का आयोजन

डीएम ने एफआरआइ परिसर का निरीक्षण किया

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। इन्दिरा गाँधी राष्‍ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षणरत 2022-24 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दीक्षान्‍त समारोह का आयोजन 24 अप्रैल 2024 को दीक्षान्‍त-गृह, वन अनुसंधान संस्‍थान (एफआरआई) में किया जा रहा है। 

राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि होंगी। इस अवसर पर 2022-24 पाठ्यक्रम के 99 भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थी तथा मित्रदेश भूटान के 2 विदेशी प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन होने जा रहा है। वर्तमान बैच से सर्वाधिक 15 अधिकारी मध्‍य प्रदेश राज्‍य को प्राप्‍त होने जा रहे हैं जबकि उत्‍तराखंड को तीन अधिकारियों की सेवाएं मिलेंगी। 

1926 से यह संस्‍थान, पहले इंडियन फॉरेस्‍ट कॉलेज और अब राष्‍ट्रीय वन अकादमी के रूप में देश की सेवा कर रहा है।  स्‍वतंत्र भारत के समस्‍त भारतीय वन सेवा अधिकारियों और 14 मित्र राष्‍ट्रों के 365 वन अधिकारियों ने अब तक इस संस्‍थान से प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है।  

उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियाँ प्राप्‍त करने वाले परिवीक्षार्थियों को समारोह में विभिन्‍न प्रमाणपत्र एवं पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे।

डीएम ने एफआरआइ परिसर का निरीक्षण किया

राष्ट्रपति मुर्मू के भ्रमण कार्यक्रम की दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने एफआरआइ परिसर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं  चाक चौबंद रखी जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी गोस्वामी सहित संबंधित अधिकारी  उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *