कोटद्वार में 18 मई को किया जाएगा सम्मानित
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड में पत्रकारिता और जनसेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी को पंडित भैरव दत्त धूलिया तृतीय पत्रकार पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा ।
पुरस्कार चयन समिति ने 4 मई को अपनी बैठक में पहाड़ी जी को सर्वसम्मति से चुना। पहाड़ी को 1968 से क्षेत्र में पर्यावरण और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को उजागर करने में उनके अग्रणी कार्य के लिए चुना।
पहाड़ी को ‘अनिकेत’ समाचार पत्र की स्थापना और संपादन के लिए जाना जाता है, जिसका उन्होंने 1977 से 2017 तक संपादन किया। उन्होंने चिपको आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिले के महिलाओं और युवाओं को संगठित करने के उनके प्रयासों ने राज्य में जमीनी स्तर के आंदोलनों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है।
पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार की स्थापना कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा पंडित भैरव दत्त धूलिया के सम्मान और स्मृति में की गई है। वे एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और संपादक थे, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा और पत्रकारिता के लिए समर्पित कर दिया था। इस पुरस्कार में एक लाख रुपये की नकद राशि, प्रशंसा पत्र और सम्मान शॉल प्रदान किया जाता है।
पुरस्कार समारोह रविवार, 18 मई को कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित किया जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245