उत्तराखण्ड में धूमधाम व उत्साह से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मुख्य सचिव ने सचिवालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में मना गणतंत्र दिवस

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र देश की बहुत बड़ी विशेषता यह होती है कि यह देश के प्रत्येक नागरिक को देश के शीर्षतम् पद तक पहुंचने का अधिकार देता है।

मुख्य सचिव ने सचिवालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत के संविधान में उल्लिखित नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों पर ध्यान आकृषित करते हुए 10वें मूल कर्त्तव्य ‘व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधि के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की दिशा में निरन्तर प्रयास करना ताकि राष्ट्र निरन्तर प्रयास और उपलब्धि के उच्च स्तर तक पहुंचे‘ को आत्मसात् करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने उत्कृष्ट निर्णयों और कार्यों से प्रदेश और प्रदेश के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल कर उनके विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, एल. फैनाई, सभी सचिव एवं अपर सचिव सहित सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सूचना कर्मियों ने ली संविधान की शपथ

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना महानिदेशालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर अपर निदेशक सूचना आशिष त्रिपाठी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती शशि सिंह, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनिया और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में धूमधाम से मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस

26 जनवरी को हर वर्ष हमारे देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इस दिन अंग्रेजों के कानूनों को हटा कर हमने खुद के संविधान को अपनाया था, संसद से भारतीय संविधान लागू होने के बाद भारत एक लोकतान्त्रिक गणराज्य बन गया, यही कारण है कि इस दिन को हम सभी राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाते हैं।

इसी शुभावसर पर आज दिनाँक 26 जनवरी 2024 को SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट देहरादून में देश के 75वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक मनाया गया। मिथिलेश सिंह, उपसेनानायक SDRF द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, इस दौरान सलामी गार्द द्वारा सलामी की कार्यवाही की गई व प्रांगण में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सेल्यूट किया गया।

तत्पश्चात उपसेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए गौरवान्वित करने वाला है। गणतंत्र दिवस का उत्सव भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने और लोकतंत्र, समानता और न्याय के आदर्शों के प्रति देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक तरीका है। यह भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का जश्न मनाने और राष्ट्रीय एकता और एकीकरण को बढ़ावा देने का अवसर भी है। अनेकता में एकता वाले हमारे देश पर हमे गर्व करना चाहिए और ये प्रण भी लेना चाहिए कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर स्वयं को आत्मसमर्पित करेंगे।

उक्त अवसर पर शिविरपाल राजीव रावत, निरीक्षक प्रमोद रावत, सूबेदार मेजर जयपाल राणा, उप-निरीक्षक विजय रयाल, नवीन कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत वाहिनी मुख्यालय में उपसेनानायक महोदय के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके माध्यम से वाहिनी में छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर SDRF अधिकारियों को किया गया सम्मानित।

भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF को सराहनीय सेवाओं के लिए “सराहनीय सेवा के लिये पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा पुलिस मुख्यालय, देहरादून में मणिकांत मिश्रा, सेनानायक व विजेंद्र दत्त डोभाल, उपसेनायक SDRF को प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किये जाने लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही गब्बर सिंह, अपर गुल्मनायक, SDRF को सराहनीय सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से अलंकृत किया गया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *