प्रेमनगर पिपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण का पूर्ण आहुति के साथ विश्राम

अविकल थपलियाल

प्रेमनगर। श्रीमद भागवत कथा ईश्वर के प्रति आस्था को अटूट बनाती है व मृत्यु का भय समाप्त करती है- धस्माना देहरादून: प्रेमनगर के पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पिछले सात दिनों से चल रही श्रीमद भागवत कथा का आज धूम धाम से यज्ञ हवन और पूर्ण आहुति के साथ विश्राम हो गया। आचार्य श्याम सुंदर गौतम ने आज के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को अंगवस्त्र और पुष्प माला तथा भगवान बांके बिहारी की सुंदर तस्वीर प्रसाद स्वरूप भेंट कर आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि धस्माना राज्य के एक ऐसे नेता हैं जो सभी धार्मिक आयोजनों में श्रद्धा पूर्वक प्रतिभाग वा सहयोग करते हैं। इस अवसर पर धस्माना ने कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि कलिकाल में भगवान का नाम और सत्संग भगवान के दर्शन के समान हैं और श्रीमद भागवत कथा मनुष्य के भीतर भगवान के प्रति अटूट विश्वास पैदा करती है और साथ ही मनुष्य के मन से मृत्यु का भय समाप्त कर देती है। उन्होंने कहा कि सत्संग से मनुष्य के भीतर विवेक जाग्रत होता है और विवेकशील व्यक्ति हमेशा बुरे और अच्छे का ज्ञान रखता है।

इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रधान नरेंद्र खत्री, सुभाष नागपाल, सुमित खन्ना, जितेन्द्र तनेजा, आकाश बिरला, जतिन तलवार कीमत गुलाटी सरदार मनमोहन सिंह ने धस्माना का सत्संग पांडाल में स्वागत किया। कथा विश्राम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *