सीएम आवास में तैनात सुरक्षाकर्मी ने स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या

पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा-अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव

अविकल उत्तराखंड/देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कमांडो ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को हुई वारदात के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक पौड़ी निवासी कमांडो ने छुट्टी नहीं मिलने पर यह आत्मघाती कदम उठाया।

मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात 40वी वाहिनी कमांडो कॉन्स्टेबल प्रमोद रावत ने सीएम कार्यालय और आवास के बीच बने बैरक में खुद को गोली मारी।

उधर, सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कमांडों ने आत्महत्या की या दुर्घटनावश गोली चली। यह पोस्टमार्टम व फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा। कमांडों के गले में गोली का निशान है। यह बयान रात्रि लगभग 8 बजे जारी किया गया।

Uttarakhand | Pramod Rawat, a commando posted in the security of CM, allegedly accidentally shot himself dead with his own service rifle. The incident took place in the commando barracks. Senior officials have reached the spot and the forensic team is conducting the investigation at the spot.

Special Principal Secretary to Chief Minister Abhinav Kumar tells ANI, “It is not yet clear whether the commando died by suicide or died due to accidental firing. There is a mark of gunshot on his neck but there is no exit mark. So the cause of the incident will be clear only after forensic investigation and Postmortem.”

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *