गुड वर्क- हरिद्वार में चोरी हुआ बच्चा सकुशल बरामद

SSP हरिद्वार ने की थी थाना पुलिस एवं CIU की संयुक्त टीम गठित

आरोपी दंपत्ति भी गिरफ्त में, बच्चा न होना बना अपराध की वज

बच्चा चोरी से जुड़ा मामला होने के चलते मामला सेंसिटिव था, टीम ने अच्छा काम किया है, त्वरित कार्रवाई पर टीम को ₹10 हजार का इनाम – एसएसपी अजय सिंह

अविकल उत्तराखंड/ हरिद्वार। घर से निकली पत्नी की खोज में डेढ़ वर्षीय बच्चे (विनायक) के साथ हरिद्वार पहुंचे रोहतास पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम चौरा थाना ननौता तजिला सहारनपुर उ0प्र0 को हरिद्वार में एक दंपत्ति ने अपने विश्वास में लेकर पूरी मदद का आश्वासन दिया। बातों बातों में महिला ने युवक के पुत्र विनायक को अपनी गोद में लिया और पैदल-पैदल हर की पैड़ी की ओर आते समय भीड़ का फायदा उठाकर बच्चे सहित गायब हो गई।

खुद ही कुछ देर बच्चे व दंपत्ति को खोजने का प्रयास करने के उपरांत असफलता हाथ लगने पर युवक को अपना बच्चा चोरी होने का अहसास हुए। उक्त विषय में युवक द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार से सम्पर्क कर सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। प्रारम्भिक तौर पर लाभप्रद जानकारी न मिलने पर मु0अ0सं0 374/23 धारा 363 आईपीसी दर्ज कर तलाश शुरु की गई।

बच्चा चोरी होने सम्बन्धित गंभीर प्रकरण होने के कारण एसएसपी अजय सिंह द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम गठित करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को तलाशने तथा बच्चे को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए गए।

बच्चे की तलाश में जुटी टीम ने संयुक्त टीम ने विभिन्न माध्यमों से जानकारी एवं सेकड़ों वीडियो फुटेज खंगालकर बच्चे को चोरी करने वाले दंपत्ति श्रीमती सुनीता तथा बहादुर जोशी को हिल बाईपास रोड क्षेत्र से दबोचते हुए अपहृत बच्चे विनायक को सकुशल बरामद किया गया। जानकारी मिली है कि बच्चा न होने के चलते दम्पत्ति ने यह बच्चा चोरी किया था।

अभियुक्तों का विवरण-
1- श्रीमती सुनीता पत्नी बहादुर जोशी निवासी ग्राम खनोरा थाना हसनपुर मुरादाबाद हाल किराएदार जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ उ0प्र0

2- बहादुर जोशी पुत्र स्वर्गीय सुभाष निवासी उपरोक्त

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *