पुलिस ने दी सुरक्षा का भरोसा
चारधाम यात्रा -बाहरी व्यापारियों का गृह राज्य से सत्यापन अनिवार्य
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए दून पुलिस ने बाहरी राज्यों से व्यापार के उद्देश्य से आने वालों के लिए गृह राज्य से सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना सत्यापन आने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मसूरी में एक वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आई घटना में तीन युवकों द्वारा कश्मीरी युवक के साथ बदसलूकी की गई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को चिन्हित कर 25 अप्रैल को हिरासत में ले लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा निर्देश पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।
घटना के बाद मसूरी में रह रहे कश्मीरी मूल के व्यापारियों एवं फेरी वालों से पुलिस अधिकारियों ने संपर्क कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। कुछ कश्मीरी विक्रेताओं के मसूरी छोड़ने की खबर पर स्वयं एसएसपी ने संबंधित व्यक्तियों से फोन पर वार्ता की और उन्हें वापसी पर पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। साथ ही कुपवाड़ा पुलिस और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई।
मसूरी में कश्मीरी मूल के व्यापारियों से बातचीत में यह बात सामने आई कि वे वर्षों से शांतिपूर्वक कारोबार कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से अब तक कोई परेशानी नहीं हुई है। पुलिस द्वारा मसूरी में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।
वर्तमान में पूरे जिले में किरायेदारों और अस्थायी व्यापारियों के लिए सत्यापन अभियान चल रहा है। दून पुलिस ने अपील की है कि बाहरी राज्य से आने वाला हर व्यक्ति अपने गृह राज्य से सत्यापित दस्तावेज लेकर ही देहरादून पहुंचे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245