कोटद्वार। ईमानदारी जिंदा है। इसकी मिसाल बुधवार को मिली। कोटद्वार झंडा चौक के पास sbi के एटीएम के पास एक व्यक्ति को नोटों की गड्डी मिली।

उसने पास ही ड्यूटी कर रहे ट्रेफिक के सिपाही रोहित सैनी को नोटों की गड्डी दे दी। गिने तो गड्डी पूरे 5 लाख की थी। पांच लाख की यह रकम एसएसआई प्रदीप नेगी के पास जमा करा दी गयी।