रायपुर स्टेडियम में 500 बेड का इंतजाम,पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत एम्स में भर्ती

देहरादून । पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री बच्ची सिंह रावत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। एम्स ऋषिकेश के सूत्रों ने यह खबर दी।

प्रशासन अलर्ट, रायपुर स्टेडियम में कोविड संक्रमितों के लिए लगाए जा रहे 500 बेड

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने के विभिन्न उपायों को अमलीजामा पहनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्टेडियम का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु 500 बैड लगाए जाएंगे।


जिलाधिकारी ने इस दौरान स्टेडियम में बनाए जा रहे कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक उपकरण दवाएं आदि व्यवस्था सुचारू पूर्वक चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखने तथा नगर निगम को साफ-सफाई, फाॅगिंग हाईपोक्लोराइट का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ रहा है, जिसकी रोकथाम एवं सक्रमित व्यक्तियों के ईलाज एवं रहन-सहन हेतु सभी व्यवस्थाएं तेजी से चलाई जाएं। उन्होंने इस दौरान वहां पर पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की सुविधाएं व्यवस्थित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम एवं पुलिस विभाग को समयान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित स्टेडियम प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून । पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री बच्ची सिंह रावत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। एम्स ऋषिकेश के सूत्रों ने यह खबर दी।

शनिवार अपरान्ह समय बच्ची सिंह रावत को हेली एम्बुलेन्स के माध्यम से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया। उनकी तबियत खराब होने की सूचना पर उन्हें सीधे इमरजेन्सी में भर्ती किया गया जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं।यह जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि डाॅक्टरों द्वारा की गयी शुरूआती जांच में पाया गया कि पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री बच्ची सिंह रावत जी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनके फेफड़ों में संक्रमण की भी शिकायत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जांचें पूरी होने के बाद उन्हें उचित उपचार हेतु शीघ्र ही वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

खास खबर, pls clik

कोरोना दूसरी लहर- उत्त्तराखण्ड में वीकेंड कर्फ्यू 18 अप्रैल से , देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *