भर्ती घोटाले के ‘कप्तान’ हाकम के अवैध रिसॉर्ट पर चली जेसीबी

सांकरी में हाकम के अवैध रिसॉर्ट को किया गया ध्वस्त

-मोरी तहसील के सांकरी में है uksssc भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड हाकम सिंह का रिसॉर्ट

अविकल उत्तराखंड

सांकरी, उत्तरकाशी। अंकिता हत्याकांड के बाद वंन्तरा रिसॉर्ट पर चले बुलडोजर के बाद मंगलवार को uksssc भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह के सांकरी स्थित अवैध रिसॉर्ट ओर भी बुलडोजर चल गया।

उत्तरकाशी जिले के सांकरी स्थित इस यह भव्य रिसॉर्ट भी कई बड़े लोगों की खास पसंदीदा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन व पुलिसने ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। पहले बुलडोजर और फिर प्रशासन ने ग्रामीणों कि मदद से इस आलीशान रिसोर्ट को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। शाम तक रिसॉर्ट के काफी हिस्से को हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है।

…जाने कहाँ गए वो दिन-हाकम सिंह और सांकरी का भव्य रिसॉर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, तहसील मोरी के सांकरी स्थित रिजॉर्ट के वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर वन विभाग,राजस्व व पुलिस प्रशासन टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की। पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रिजॉर्ट का ध्वस्तीकरण का कार्य गतिमान है, वहीं ग्रामीणों द्वारा भी इस कार्य में प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है। uksssc recruitment

गौरतलब है कि रिसॉर्ट को बचाने के लिए हाकम सिंह की पत्नी ने हाईकोर्ट से लेकर जिला प्रशासन में भी न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन जांच में यह साफ हो गया कि हाकम सिंह का यह रिसॉर्ट राजस्व व वन विभाग की जमीन को कब्जा कर बना है। प्रशासन की आठ सदस्यीय जांच कमेटी ने रिसॉर्ट के सरकारी भूमि पर बने होने की पुष्टि हुई।

इस रिसॉर्ट में देवदार की लकड़ी की भव्य नक्काशी की हुई थी। और आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न इस रिसॉर्ट में भी कई प्रभावशाली लोगों का आना जाना था।

इसीलिए पकड़े जाने के बाद हाकम सिंह की अवैध सम्पत्तियों की जांच में मोरी सांकरी में आलीशान रिसॉर्ट भी खबरों की खबर बना। सुदूरवर्ती क्षेत्र में होने के बावजूद यहां आलीशान रिसोर्ट काली कमाई से बनाया गया।


मामला उछलने पर राजस्व विभाग व गोविंद वन्य जीव विहार द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण को लेकर नाप -जोख की गई थी। नाप जोख में वन विभाग की मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए। संयुक्त टीम द्वारा वन एवं राजस्व की अतिक्रमण भूमि की नाप-जोख कर चिन्हित किया गया। वन विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मुनारों की पुनः मरम्मत का कार्य भी किया गया और वन भूमि के अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए। साथ ही अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया था।
इसी क्रम में रिसोर्ट के अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण का निर्णय लिया गया और आज इसी क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर बेरोजगार संघ ने अगस्त माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। युवाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिए।

इस मामले में देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान एक के बाद एक बड़े खुलासे होते चले गए। सबसे बड़ा नाम उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को लेकर हुआ।

STF ने हाकम सिंह को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में देर नहीं लगाई गई। इस मामले में एसटीएफ अब तक 40 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है।
हाकम सिंह की संपत्तियों की जब जांच हुई तो उसकी अकूत दौलत और तमाम रिसोर्ट आदि के बारे में पता चला।

मंगलवार को हाकम सिंह के रिसॉर्ट को ढहाने के बाद इलाके में विशेष दहशत देखी जा रही। हाकम को पनपाने वाला सिस्टम हो अब उसके दरवाजे बुलडोजर लेकर खड़ा है…

Pls clik-हाकम सिंह के रिसॉर्ट से जुड़ी खबरें

…तो हाकम के रिसॉर्ट पर अभी नहीं चलेगी जेसीबी , देखें प्रशासन के ताजा आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *