देहरादून। आल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग में गूलर में निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में शाृसन ने तीन इंजीनियरों को प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून से अटैच कर दिया है। पुल के गिरने से 1मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि कई मजदूर घायल हो गए थे।
सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश के अनुसार एनएच डिवीजन, पीडब्ल्यूडी श्रीनगर के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार बिजल्वाण और सहायक अभियंता मनोज कुमार और मृत्युंजय शर्मा को तत्काल प्रभाव से प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून से अटैच कर दिया है।

यह भी पढ़ें, plss clik
टिहरी के गूलर में निर्माणाधीन पुल ढहने से 14 मजदूर घायल, देखें सूची