एटीआई नैनीताल से ट्रेनिंग कर लौट रहीं थीं रुड़की
नजीबाबाद के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में समाई
अविकल उत्त्तराखण्ड
रुड़की। नैनीताल से रुड़की लौट रहीं रुड़की की तहसीलदार की कार नजीबाबाद के पास अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। हादसे में तहसीलदार, ड्राइवर व अर्दली की मौत हो गई।

हरिद्वार के एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि रुड़की की तहसीलदार सुनैना राणा एटीआई नैनीताल में टनिंग करने गई थीं।

शनिवार को वह नैनीताल से रुड़की आ रही थीं। देर रात नजीबाबाद के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। घटना सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहंुची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तहसीलदार सुनैना राणा, ड्राइवर सुंदर व अर्दली ओमपाल का शव नहर से निकाल लिया।

