अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन

उत्तराखंड के डॉ सुनील अग्रवाल संगठन के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। देशभर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की राष्ट्रीय एसोसिएशन का गठन अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के नाम से किया गया । एसोसिएशन के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहरादून के डॉक्टर सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया गया ।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न कोर्सों से संबंधित भिन्न-भिन्न एसोसिएशन कार्य कर रही हैं लेकिन सभी कोर्सों से संबंधित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की आवाज को सामूहिक रूप से केंद्र सरकार तक रखने हेतु एक राष्ट्रीय संगठन की आवश्यकता बहुत समय से महसूस की जा रही थी ।

इस संबंध में विगत 22 जून को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन की रूपरेखा रखी गई लखनऊ में आयोजित उक्त सम्मेलन में 15 विधायक एवं सांसद भी उपस्थित थे। सम्मेलन के उपरांत अखिल भारतीय स्तर पर अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन किया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ के डॉ आरजे सिंह को चुना गया एवं मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहरादून के डॉक्टर सुनील अग्रवाल को चुना गया ।

डॉ सुनील अग्रवाल

सुनील अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन का गठन 24 राज्यों में हो चुका है और 24 राज्यों के प्रतिनिधि इस राष्ट्रीय संगठन का हिस्सा है अभी तक विभिन्न प्रदेशों मैं अलग-अलग कोर्सों की एसोसिएशन है कार्य कर रही हैं अब विभिन्न एसोसिएशन की प्रतिनिधि के रूप में यह एक राष्ट्रीय संगठन कार्य करेगा और शीघ्र ही नवंबर माह में एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

दिसंबर माह में उत्तराखंड में भी एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । डॉ अग्रवाल ने बताया शीघ्र ही प्रांतीय एसोसिएशन का पुनर्गठन किया जाएगा और प्रदेश से कुछ अन्य साथियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समायोजित किया जाएगा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *