उत्तराखंड में लंपी रोग से 341 पशुओं की मौत, 4 लाख टीके मंगाए जाएंगे

लंपी रोग से स्वस्थ होने की दर 40% तथा मृत्यु दर 1.6%

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में लंपी रोग से 341 पशुओं की मौत हो चुकी है । 20 हजार से अधिक पशु लंपी रोग से ग्रस्त हैं। प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुओं में फैल रहे लंपी रोग के सम्बंध में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।


मंत्री ने लंपी रोग के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में अब तक कुल 20505 केस पंजीकृत किये गये हैं जिनमें से 8028 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और 341 पशुओं की लंपी रोग से मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि लंपी रोग से स्वस्थ होने की दर 40% तथा मृत्यु दर 1.6% है।


मंत्री ने पशुओं के वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में लंपी रोग की मॉनीटरिंग के लिए सरकार द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 6 लाख टीके उपलब्ध हैं, 5 लाख 80 हजार टीके प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वितरित किये जा चुके हैं तथा राज्य सरकार द्वारा 4 लाख टीकों का ऑर्डर दिया गया है।

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा


मंत्री ने पशुपालकों से निवेदन करते हुए कहा कि प्रत्येक पशुपालक को अपने पशुओं का बीमा अवश्य करवाना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की हानि होने पर पशुपालकों को उचित मुआवजा प्राप्त होगा। उन्होंने टोल फ्री नंबर 18001208862 जारी करते हुए कहा कि लंपी रोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
मंत्री ने SOP जारी करते हुए कहा कि सभी को लंपी रोग के बारे में जागरूक रहना होगा।

उन्होंने कहा कि अन्य लंपी रोगग्रस्त क्षेत्रों से पशुओं के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
मंत्री ने कहा कि हरिद्वार तथा देहरादून लंपी रोग से सर्वाधिक प्रभावित जिले हैं जिनमें से हरिद्वार में 11350 तथा देहरादून में 6383 लंपी रोग के केस पंजीकृत किये गये हैं।


मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लंपी रोग से बचाव हेतु वैक्सीनेशन व फण्डिंग से संबंधित सहायता समय पर उपलब्ध कराई है जिसके लिए हम केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हैं।


बैठक में सचिव पशुपालन, डॉ0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम, महानिदेशक सूचना विभाग बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ लोकेश कुमार, संयुक्त निदेशक सूचना विभाग आशिष कुमार त्रिपाठी तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विकिपीडिया से साभार

लम्पीस्कीन रोग (गांठदार त्वचा रोग) मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है जो पॉक्सविरिडे परिवार के एक वायरस के कारण होता है, जिसे नीथलिंग वायरस भी कहा जाता है। इस रोग के कारण पशुओं की त्वचा पर गांठें होती हैं। यह रोग त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली (श्वसन और जठरांत्र संबंधी मार्ग सहित) पर बुखार, बढ़े हुए सतही लिम्फ नोड्स और कई नोड्यूल (व्यास में 2-5 सेंटीमीटर (1-2 इंच)) की विशेषता है।[1] संक्रमित मवेशी भी अपने अंगों में सूजन की सूजन विकसित कर सकते हैं और लंगड़ापन प्रदर्शित कर सकते हैं। वायरस के महत्वपूर्ण आर्थिक निहितार्थ हैं क्योंकि प्रभावित जानवरों की त्वचा को स्थायी नुकसान होता है, जिससे उनके छिपने का व्यावसायिक मूल्य कम हो जाता है। इसके अतिरिक्त, इस बीमारी के परिणामस्वरूप अक्सर पुरानी दुर्बलता, कम दूध उत्पादन, खराब विकास, बांझपन, गर्भपात और कभी-कभी मृत्यु हो जाती है।

बुखार की शुरुआत वायरस से संक्रमण के लगभग एक सप्ताह बाद होती है। यह प्रारंभिक बुखार 41 डिग्री सेल्सियस (106 डिग्री फ़ारेनहाइट) से अधिक हो सकता है और एक सप्ताह तक बना रह सकता है।[2] इस समय, सभी सतही लिम्फ नोड्स बढ़े हुए हो जाते हैं।[2] नोड्यूल्स, जिसमें रोग की विशेषता होती है, वायरस के टीकाकरण के सात से उन्नीस दिनों के बाद दिखाई देते हैं।[2] नोड्यूल्स की उपस्थिति के साथ, आंखों और नाक से स्राव म्यूकोप्यूरुलेंट हो जाता है।[2]

गांठदार घावों में डर्मिस और एपिडर्मिस शामिल होते हैं, लेकिन यह अंतर्निहित चमड़े के नीचे या यहां तक ​​कि मांसपेशियों तक भी फैल सकता है।[2] ये घाव, जो पूरे शरीर में होते हैं (लेकिन विशेष रूप से सिर, गर्दन, थन, अंडकोश, योनी और पेरिनेम पर), या तो अच्छी तरह से परिचालित हो सकते हैं या वे आपस में जुड़ सकते हैं।[2] त्वचीय घावों को तेजी से हल किया जा सकता है या वे कठोर गांठ के रूप में बने रह सकते हैं। घावों को भी अनुक्रमित किया जा सकता है, जिससे दानेदार ऊतक से भरे गहरे अल्सर हो जाते हैं और अक्सर दब जाते हैं। नोड्यूल्स की शुरुआत में, कटे हुए हिस्से पर उनके पास एक मलाईदार ग्रे से सफेद रंग होता है, और सीरम को बाहर निकाल सकता है।[2] लगभग दो सप्ताह के बाद, पिंडों के भीतर परिगलित सामग्री का एक शंकु के आकार का केंद्रीय कोर दिखाई दे सकता है।[2] इसके अतिरिक्त, आंख, नाक, मुंह, मलाशय, थन और जननांग के श्लेष्म झिल्ली पर गांठें जल्दी से अल्सर हो जाती हैं, जिससे वायरस के संचरण में सहायता मिलती है।[2]

एलएसडी के हल्के मामलों में, नैदानिक ​​लक्षणों और घावों को अक्सर बोवाइन हर्पीसवायरस 2 (बीएचवी-2) के साथ भ्रमित किया जाता है, जिसे बदले में, छद्म-गांठदार त्वचा रोग के रूप में जाना जाता है। [3] हालांकि, BHV-2 संक्रमण से जुड़े घाव अधिक सतही होते हैं। [3] BHV-2 का कोर्स भी छोटा है और यह LSD की तुलना में अधिक हल्का है। दो संक्रमणों के बीच अंतर करने के लिए इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी का उपयोग किया जा सकता है।[3] BHV-2 को इंट्रान्यूक्लियर समावेशन निकायों की विशेषता है, जैसा कि एलएसडी की इंट्रासाइटोप्लास्मिक समावेशन विशेषता के विपरीत है।[3] यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि BHV-2 का अलगाव या नकारात्मक रूप से सना हुआ बायोप्सी नमूनों में इसका पता लगाना त्वचा के घावों के विकास के लगभग एक सप्ताह बाद ही संभव है।[3]

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *