बर्ड फ्लू से बचाव के तरीकों पर मंथन

बर्ड फ्लू के बचाव एवं रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग ने आयोजित किया राज्यस्तरीय प्रशिक्षण
पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्या ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। बर्ड फ्लू के बचाव एवं रोकथाम विषय पर आज पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ पशुपालन, मत्सय, बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने किया।


पशुपालन राज्यमंत्री आर्या ने कुक्कुट फार्मर्स को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से कुक्कुट फार्मर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। पशुपालन विभाग के निदेशक डाॅ. केके जोशी बर्ड फ्लू के संबंध में कहा कि “जागरूकता ही बचाव है“। उन्होंने कुक्कुट फार्मर्स को बर्ड फ्लू के बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ. अनिल कुमार ने मुर्गियों के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं उत्तम स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी। पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ.राजेश कुमार ने बर्ड फ्लू के लक्षण, बचाव एवं प्रसार को रोकने की जानकारी दी। वेंकटेश्वरा हेचरी के डाॅ. नेत्रपाल सिंह ने भी बर्डफ्लू के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।


कार्यक्रम में सीईओ डॉ अविनाश आनन्द,मुख्य अधिशासी अधिकारी यूएलडीबी देहरादून डाॅ. एमएस नयाल, अपर निदेशक मुख्यालय पशुपालन विभाग देहरादून डाॅ. प्रेम कुमार एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी देहरादून डाॅ. एसबी पाण्डे भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन पशुचिकित्सा अधिकारी डाॅ. कैलाश उनियाल, डाॅ0 सतीश जोशी एवं डाॅ. अदिती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, कुक्कुट फार्मर्स सहित लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया।

आज पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र,पशुलोक ऋषिकेश में उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित “ऊन उत्पादक भेड़पालकों की एक दिवसीय संगोष्ठी,जैविक ऊन उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिवो का प्रथम सम्मेलन व ऊन मशीन शियरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ऊन क्रेता विक्रेता सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस दौरान USWDB के मोबाइल एप्प का उदघाटन किया और भेड़ो का सामूहिक कृत्रिम गर्भधान, मशीन द्वारा ऊन कतरन प्रशिक्षण कैम्प,ऑस्ट्रेलिया से आई हुई मैरिनो भेड़ो का निरीक्षण किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए भेड़पालको को सम्मानित किया गया व प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा भेड़पालन के लिए मेडिसिन किट व सामग्री वितरित की गई।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *