विस सत्र में सत्ता व विपक्ष को मुद्दों पर समान मौका दूंगी-स्पीकर

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में बजट सत्र का 16 जून तक का बिजनेस तय। दलीय बैहक में जनहित के मुद्दों व चर्चा का स्तर उठाने का किया आग्रह

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । मंगलवार से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने के लिए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आहूत की गई।


सोमवार को आहूत कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 14 से 16 जून तक का एजेंडा तय किया गया। इस दौरान अध्यादेशों को पटल पर रखा जाना, औपचारिक कार्य, विधायी कार्य, वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु आय-व्ययक का प्रस्तुतिकरण एवं बजट पर चर्चा की जानी है। 16 तारीख की शाम को पुनः कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्र का बिजनेस तय किया जाएगा।


इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दलीय नेताओं की बैठक में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। दलीय बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी के मौ शहजाद मौजूद रहे।

विधानसभा सभा मंडप की परखीं तैयारी

मंगलवार से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सभा मंडप का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभा मंडप के भीतर बैठने की व्यवस्था से लेकर साउंड सिस्टम के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं गेट पर मास्क एवं सैनिटाइजर रखने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।वही सदन की गैलरी में लगे शहीद उत्तराखंड आंदोलनकारियों के चित्रों पर नई मालाओं का माल्यार्पण करने के लिए कहा।

Pls clik

पति की सहमति के बिना पत्नी के बार-बार मायके जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी देखें

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *