पुराने साथी रंजीत रावत के टिकट बेचे जाने के आरोप पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया में दिया जवाब
किस किस ने माल लिया, समय आने पर यह भी बता देंगे-रंजीत
अविकल उत्त्तराखंड
देहरादून। विधानसभा चुनाव में टिकट बेचे जाने के मुद्दे पर कांग्रेस में घमासान बढ़ गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने टिकट बेचने के लग रहे आरोप के बाद अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया जाय। यह भी कहा कि काँग्रेस हरीश रूपी इस बुराई का इस होलिका में दहन कर दिया जाय।उन्होंने कहा कि गंभीर पद पर बैठे व्यक्ति ने यह आरोप लगाया है। और बाकी लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं।
उधर, यह आरोप लगाने वाले हरीश रावत के करीबी रहे कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम है। पूर्व सीएम हरीश रावत के मैनजरों ने कुछ लोगों से लिये लाखों करोड़ों रुपए वापस करने शुरू कर दिये है। इन लोगों जे टिकट के एवज में मोटी धनराशि ली थी।
कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने कहा कि समय आने पर वे नाम भी बता देंगे कि किस किस व्यक्ति ने माल बटोरा।
पूर्व सीएम हरीश रावत का सोशल मीडिया पर जवाब
पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।
होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और #HarishRawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए।
uttarakhand #Congress
Indian National Congress #SoniyaGandhi Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra Indian National Congress Uttarakhand Devender Yadav Ganesh Godiyal
Pls clik- पढ़ें क्या आरोप लगाए थे कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने
…तो अब शुरू होता है उत्त्तराखण्ड काँग्रेस में महायुद्ध
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245