150 आदर्श पोलिंग बूथ और 100 सखी पोलिंग बूथ स्थापित
तीसरे विधानसभा चुनाव 2012 में राज्य में 63,77,330 मतदाता थे, यह संख्या अब 82,66,644 है। राज्य में 2012 से 2022 के बीच मतदाताओं की संख्या में 18,89,314 वोटर्स की बढ़ोत्तरी हुई है।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में जमी भारी बर्फ के बावजूद दिव्यांग व 80 साल आए अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराया। पोलिंग पार्टी ने बर्फ में कई किमी पैदल चल पोस्टल बैलेट के मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई।
उत्तराखण्ड में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 15940 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया है।
भारी बर्फबारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी 10 से 15 किमी0 की पैदल दूरी तय करके 2241 पोलिंग पार्टियों द्वारा पूरी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से यह प्रक्रिया पूरी की गई। कुल 17068 दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को घर पर ही मतदान हेतु पोस्टल बैलट जारी किये गये हैं।
देखिये vdo
Polling personnel trekking to गणाई, बद्रीनाथ विधान सभा, Chamoli, Uttarakhand with backpack bags given for VVPAT, CU and BU to help them keep their hands free while trekking in tough terrain @DDNewslive@PIB_India @UttarakhandCEO @airnewsalerts @ECISVEEP pic.twitter.com/2XGFRrC6eO
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) February 13, 2022
गौरतलब है कि समावेशी एवं सुगम निर्वाचन के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग का विकल्प उपलब्ध कराया गया। बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने इसका स्वागत किया। निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ इच्छुक, 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से वोटिंग करवाया गया।
राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों एवं वर्तमान प्रतिकूल मौसम को दृष्टिगत रखते हुए 35 पोलिंग पार्टी को मतदान की तिथि से 3 दिन पूर्व एवं 1442 पोलिंग पार्टी मतदान की तिथि से 2 दिन पूर्व रवाना किया गया है। जिसके क्रम में जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा की 18 पोलिंग पार्टी एवं जनपद उत्तरकाशी को 17 पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान दिवस से 3 दिन पूर्व अर्थात दिनांक 11 फरवरी 2022 को प्रस्थान किया गया यह समस्त पोलिंग पार्टी मतदान स्थल से पहले निर्धारित स्थान पर रात्रि विश्राम करेंगी। इनमें सर्वाधिक पैदल दूरी पर धारचूला विधानसभा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनार की पोलिंग पार्टी जो 18 किमी पैदल चलकर बूथ तक पहुॅचेगी तथा जनपद उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा में 13 किमी पैदल मार्ग पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाप 14 किमी पैदल राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओसला बूथों की पार्टी सम्मिलित हैं।
इसी प्रकार मतदान केन्द्र से दो दिन पूर्व अर्थात दिनांक 12 फरवरी 2022 को जनपद हरिद्वार और उधमसिंह नगर के अतिरिक्त अन्य समस्त जनपदों की 1442 पोलिंग पार्टियों द्वारा प्रस्थान किया गया है। जिसमें जनपद चमोली की बद्रीनाथ विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डुमक जो 20 किमी पैदल रास्ते पर स्थित बूथ एवं जनपद देहरादून की चकराता विधानसभा का जनपद मुख्यालय से 250 किमी दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय डागूटा सम्मिलित है।
उत्तराखण्ड में विषम भौगोलिक स्थिति के कारण अधिक संख्या में ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहाँ कई किलोमीटर पैदल चलकर ही पहुॅचा जा सकता है। राज्य के विभिन्न जनपदों में 262 मतदान केन्द्र सड़क मार्ग से 5 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित हैं जिसमें से 33 बूथ 10 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित है
विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं वर्तमान प्रतिकूल मौसम के बावजूद राज्य के प्रत्येक जनपद में निर्वाचन मशीनरी मुस्तैदी से अपने कार्य को पूर्ण कुशलता एवं त्रुटिरहित रूप से सम्पन्न कर रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में 150 आदर्श पोलिंग बूथ और 100 सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। जेंडर समानता व महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी निर्धारित करवाने के उद्देश्य से समस्त महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में चुनाव के दौरान समस्त मतदान स्टाफ, पुलिस व सुरक्षाकर्मी महिला ही तैनात किये गये हैं। पर्दानशीन (बुर्काधारी) महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है। इनकी शिनाख्त व उंगली में अमिट स्याही का प्रयोग मतदान अधिकारी द्वारा उनकी सामाजिक भावना, गोपनीयता एवं शिष्टता को ध्यान में रखकर किया जायेगा गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष तौर पर आराम कक्ष बनाया गया है व इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें लाइन में न खड़ा होना पड़े। राज्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी पोलिंग बूथ स्थापित किया गये हैं।
इसके अतिरिक्त 30 और सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। इनमें उत्तरकाशी जिले में 3, चमोली 3, रुद्रप्रयाग 2, टिहरी 6, देहरादून 18, हरिद्वार 19, पौङी गढ़वाल 6, पिथौरागढ़ 4, बागेश्वर 2, अल्मोड़ा 6, चम्पावत 2, नैनीताल 12 और ऊधमसिंह नगर जिले में 17 सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। राज्य में 150 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। इनमें उत्तरकाशी जिले में 6, चमोली 6, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 10, देहरादून 23, हरिद्वार 24, पौङी गढ़वाल 10, पिथौरागढ़ 8, बागेश्वर 5, अल्मोड़ा 10, चम्पावत 5, नैनीताल 17 और ऊधमसिंह नगर जिले में 21 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। आदर्श पोलिंग बूथ तीन मानकों के अनुरूप स्थापित किये गये हैं। भवन व सुविधाओं की भौतिक संरचना, पंक्ति प्रबंधन में सुधार और मतदान कर्मियों व स्वयं सेवकों का उचित व्यवहार। आदर्श पोलिंग बूथ में भवन व सुविधाओं की भौतिक संरचना के तहत सुनिश्चित किया गया है कि भवन अच्छी दशा में साफ-सुथरी दीवारों की पुताई के साथ निर्वाचन सम्बन्धी संदेश के रूप में वॉल पेंटिंग की गई हो।
मतदाता कर्मियों व पोलिंग एजेंट्स के लिये गुणवत्तायुक्त फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। पोलिंग बूथ के बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं, जिनपर पोलिंग स्टेशन का नाम, निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखण्ड का LOGO (उत्तराखण्ड चुनाव कौथिग) मतदाता शपथ तथा प्रवेश व निकास का स्पष्ट उल्लेख है। न्यूनतम सुविधायें जैसे बिजली (पैट्रोमैक्स का अतिरिक्त प्रबन्ध), महिला व पुरूष के लिये अलग-अलग शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, प्रतीक्षालय, रैम्प और व्हील चेयर दिव्यांगजनों के लिये सुनिश्चित की गई है।
बी०एल०ओ० मतदाता सूची के साथ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। यथासम्भव वोटर्स का स्वागत पुष्प गुच्छ या एक-एक फूल से जैसी भी सुविधा होगी, किया जाएगा तथा सुविधानुसार रेड कार्पेट की व्यवस्था भी होगी। पंक्ति प्रबंधन में सुधार के अंतर्गत पंक्तियों के लिये रस्सियों का प्रयोग होगा। पंक्तियों में खड़े वोटर्स के लिये स्वयं सेवक, टोकन वितरण व पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
नेत्रहीन/दुर्बल/बुजुर्ग एवं गर्भवती तथा धात्री माताओं (स्तनपान कराने वाली) को मतदान के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। पंक्ति लम्बी होने पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु प्रतीक्षालय में बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मियों व स्वयं सेवकों का उचित व्यवहार सुनिश्चित किया गया है। मतदान कर्मियों की यथासम्भव एक जैसी पोशाक होगी। वोटर्स के लिये Do's and Don'ts तय होंगे। वोटर्स से फीडबैक फार्म भरवाया जायेगा।
Pls clik
सिद्धबली दर्शन व कोटद्वार से रिश्ते को याद कर महफिल लूट ले गए योगी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245