नयी सरकार के लिये आज वोट करेगा उत्त्तराखण्ड

कुल विधानसभा सीट -70, कुल उम्मीदवार- 632,पुरुष – 569,महिला – 63,कुल मतदाता- 8266644

2017  में 67.22 प्रतिशत मतदान हुआ था

अविकल थपलियाल


देहरादून। आज 14 फरवरी उत्त्तराखण्ड एक बार फिर नयी सरकार के लिए मतदान करेगा। कुल 632 उम्मीदवार मैदान में है।  569 पुरुष व 63 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।  मतदान सोमवार की सुबह से शाम 6 बजे तक चलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी है। रविवार को मतदान से सम्बंधित आंकड़े भी पेश किए। कई करोड़ कैश व हजारों लीटर शराब जब्त की गई।( देखें पूरे आंकड़े)

इस चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, कर्नल अजय कोठियाल, सतपाल महाराज,मदन कौशिक,  यशपाल आर्य, दिवाकर भट्ट, समेत कई भाजपा मंत्रियों का भविष्य दांव पर लगा है। इस बार, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत चुनावी मैदान में नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

मतदान से एक दिन पहले खटीमा विधानसभा में प्रचार के सवाल पर सीएम धामी व आप पार्टी उम्मीदवार एस एस कलेर के बीच तीखी झड़प हुई। आप पार्टी ने सीएम पर प्रचार करने व मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया। यही नहीं, घटना के साक्षी वीडियो में सीएम के खिलाफ नारे भी लगते दिखाई दिए। खटीमा में तनाव देखा जा रहा है।

उधर, अमित शाह के एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी का पूर्व सीएम ने  तीखा जवाब दिया। शाह ने एक चुनावी सभा में कहा था कि हरीश रावत न घर के रहे और न ही घाट के। इस बयान के बाद हरीश रावत ने उसी भाषा में जवाब दिया। हरीश रावत का यह वीडियो भी दिन भर वॉयरल होता रहा।

रविवार को ही यमकेश्वर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शैलेन्द्र रावत पर एक लड़की ने आरोप लगाया। बदले में शैलेन्द्र रावत ने लड़की के खिलाफ कोटद्वार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पहली बार शिरकत कर रही है। आप पार्टी ने मुफ्त बिजली पानी के अलावा बेरोजगारी भत्ता समेत कई अन्य वादे किए।

जनता किसे चुनेगी

इस चुनाव में डिजिटल प्रचार में भी दलों ने खूब मेहनत की। चुनावी मुद्दों की भरमार के बीच नेताओं ने रातों रात पाला बदला। टिकट बेचे जाने के भी खूब आरोप लगे। एक दर्जन से अधिक बागी भी उलझन बढ़ाये हुए है। करोड़ों रुपए हजारों लीटर शराब भी जब्त हुई।

देखें वीडियो- सीएम धामी व कलेर के बीच गर्मागर्मी

पीएम मोदी की उम्मीद से अधिक जनसभाएं व स्टार प्रचारकों के कई दौरों से माहौल में गर्मी बनी रही। सख्त भू कानून , लोकायुक्त को लेकर शरुआत में उठी चिंगारी हिन्दू- मुस्लिम तुष्टिकरण की बरसात में बुझ गई।

महंगाई, करप्शन, किसान, महिला, युवा, रोजगार, विकास ,लोकायुक्त, सख्त भू कानून ,पलायन, मंदिर, मुस्लिम विवि, जुमे की नमाज, कब्रिस्तान, के बाद एकमंत्री के ऑडियो के अलावा कुछ पुरानी वीडियो क्लिपिंग चला मतदाताओं  को रिझाने की कोशिश की गई। पहली बार कई स्टार प्रचारक उत्त्तराखण्ड में आये। आज 14 फरवरी को सुबह 8 से 6 बजे तक मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबेगा।

उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022

कुल उम्मीदवार- 632

पुरुष – 569

महिला – 63

निर्दलीय –

कुल मतदाता- 8266644

सामान्य मतदाता- 8172173

पुरुष- 4238890
महिला- 39322995
सर्विस- 94471

100 साल सेअधिक आयु के मतदाता- 1556

80 प्लस मतदाता- 158621
Pwd electors – 71588

निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिक  -79315

महिला कार्मिक- 5136

पीठासीन अधिकारी- 13910

माइक्रो आब्जर्वर – 1069

Evm and VVPAT – 18119

चुनाव में लगे वाहनों की संख्या

हल्के वाहन- 9068

भारी वाहनों की संख्या- 3788

ट्रकों/ मिनी ट्रकों का कुल योग- 720

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले- 1689

कैश जब्त- 4,26,61,319

( पिरान कलियर, रायपुर,काशीपुर, कैंट,डोईवाला,रुड़की, ऋषिकेश,मसूरी व केदारनाथ)  में फ्लाइंग स्क्वाड व इनकम टैक्स विभाग की रेड में पकड़े गए।

शराब जब्त- 92,336.71 लीटर

कुल लाइसेंसी हथियार-56773

जमा किये गए हथियार- 48886 (86.11 प्रतिशत)

126उम्मीदवारों ने शपथ पत्र फार्म 26 में आपराधिक मामले का उल्लेख किया है।



2017  में मतदान प्रतिशत

67.22

पुरुष- 65.74

महिला- 68.84

Pls clik

मतदान की तैयारी

मतदान-सखी पोलिंग बूथ तैयार, बर्फीले इलाके में पोस्टल बैलेट मतदान

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *