प्रियंका गांधी 2 फरवरी को  ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ रिलीज करेंगी

सचिन पायलट आज महंगाई पर भाजपा पर बोलेंगे हल्ला

तीन सीएम बदलने वाली भाजपा कन्फ्यूज़्ड पार्टी

लालकुआं को मौत का कुआं कहना जनता का अपमान

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 2 फरवरी को उत्त्तराखण्ड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र को रिलीज करेंगी।

इस कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटल रैली के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बताया कि सोमवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री  सचिन पायलट मंहगाई पर एक श्वेत पत्र का विमोचन करेंगे। सचिन पायलट कल देहरादून शहर में ‘‘डोर टू डोर’’ कैम्पन में भी हिस्सा लेंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता   गौरव वल्लभ ने कहा कि
भाजपा के उत्तराखण्ड प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री  प्रहलाद जोशी मौजूदा सरकार के पॉच साल के कार्यकाल के पॉच काम भी नही गिनवा पाये। उन्होंने कहा कि  दस मार्च को सरकार के गठन के बाद जिस टेबल पर मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ के हस्ताक्षर करेंगे उसी टेबल पर उत्तराखण्डी स्वाभिमान के लिए ‘‘चार धाम-चार काम’’ पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ व राजीव महर्षि ने कहा कि
जो पार्टी अपने पॉच साल के कार्यकाल के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदल दें वो कनफ्यूजड पार्टी नही है तो और क्या है जो पार्टी पहले बिना सोचे समझे देव स्थानम बोर्ड के गठन का काम करें और उसके बाद लाखों तीर्थ पुरोहितों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर उसे वापस लेले तो वह पार्टी कनफ्यूजड नही है तो और क्या है। जिस पार्टी ने तीन तिगाडा काम बिगाडा में से दो मुख्यमंत्रियों को विधानसभा का चुनाव लडने के लायक तक नही समझा वह कनफ्यूजड नही है तो क्या है।


लालकुआं को मौत का कुआं कहना जनता का अपमान- गरिमा मेहरा दसौनी

उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा लाल कुआं विधानसभा को मौत का कुआं कहा जाना अत्यंत निंदनीय और लाल कुआं की जनता का घोर अपमान है यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसोनी का ।
दसोनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी बदजुबानी से बाज नहीं आ रहे हैं ।दसोनी ने हाल ही में दिए गए मदन कौशिक और विजय बहुगुणा के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की उत्तराखंड देव भूमि की विधानसभा लाल कुआं की प्रबुद्ध जनता को मौत का कुआं कहना वह भी सिर्फ इसलिए कि वहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी चुनाव लड़ रहे हैं अपने आप में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। दसौनी ने कहा कि इससे पहले भी कई बार उत्तराखंड भाजपा के नेताओं के बड़बोलेपन और बदजुबानी का गवाह बना है । तब चाहे तीरथ सिंह रावत का महिलाओं के वस्त्रों को लेकर अभद्र टिप्पणी हो या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना और बेरोजगारी को लेकर गैरज़िम्मेदाराना बयान
तब चाहे कुंवर प्रणव सिंह का उत्तराखंड को गाली देने का प्रकरण हो या किसानों की आत्महत्या का उपहास उड़ाना।

दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब और अधिक सहन करने वाली नहीं है और अपनी वोट की चोट से भाजपा को जरूर सबक सिखाएगी। दसोनी ने कहा सत्तारूढ़ दल के नेताओं के सत्ता की हनक सर चढ़कर बोल रही है ऐसे में जिस शब्दावली का प्रयोग उन्होंने लाल कुआं के लिए किया है उससे उत्तराखंड भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड की और खास करके लाल कुआं की जनता उपरोक्त बयान से खासी आक्रोशित और गुस्से में है और आगामी चुनाव में मतदान के दिन भाजपा के नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी और अपने अपमान का बदला लेगी ।

Pls clik

पीएम मोदी का उत्तराखंडी टोपी पहनना ही असली उत्तराखण्डियत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *