देवभूमि से संवाद-केजरीवाल को मौका दें, भाजपा व कांग्रेस को भूल जाएंगे-सिसोदिया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। एक बार अरविंद केजरीवाल को मौका दें तो भाजपा व कांग्रेस को भूल जाएंगे।
उत्तराखंड के दौरे पर आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप पार्टी के लीडर मनीष सिसोदिया ने प्रदेश सरकार को कांग्रेस व भाजपा की मिली जुली सरकार बताया। मुख्यमंत्री भाजपा का और मंत्री कांग्रेस के।
अपने देहरादून दौरे पर देवभूमि से संवाद कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने साफ तौर पर कहा कि एक बार केजरीवाल को मौका दीजिए और उसके बाद हर सेक्टर में काम होगा। इस दौरान उन्होंने आम जनता के सवालों के जवाब दिए।
एक सवाल के जवाब में मनीष सिसोदिया ने राज्य की अब तक प्रदेश सरकारों पर करारा हमला किया और कहा कि आम बेरोजगार के लिए नौकरी नहीं है । जबकि राज्य में 50 हजार सरकारी पद रिक्त पड़े हैं । उन्होंने कहा कि चोर दरवाजे से उत्तराखंड में नेताओं और अफसरों के नाते रिश्तेदारों को नौकरी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नेकनियती से काम करने की जरूरत है। यहां प्राकृतिक संसाधन है। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन नीयत साफ ना हो तो काम नहीं होते । शहीदों के सपनों के अनुरूप नही बना राज्य।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की तमाम संभावनाएं मौजूद है । यहां की भौगोलिक परिस्थिति और पर्यावरण बेहद अनुकूल है । उत्तर प्रदेश से परिसंपत्ति बंटवारे के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि इस तकनीकी विषय पर जांच परख के बाद ही वह कोई टिप्पणी कर पाएंगे ।
इससे पूर्व, सिसोदिया ने कचहरी में शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।शुक्रवार को सिसोदिया ने हरिद्वार में गंगा आरती की।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245