MHRD के संयुक्त सचिव ने पत्र भेज दी जानकारी
श्रीनगर से सुधीर उनियाल
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि को देश के चालीस केंद्रीय विद्यालय की परफॉरमेंस सूची में पांचवां स्थान हासिल हुआ है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ चंद्र शेखर कुमार ने पत्र भेजकर यह जानकारी दी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विश्व विद्यालय अनुदान आयोग ने विवि की action taken report के आधार पर चालीस केंद्रीय विवि।की परफॉरमेंस का मूल्यांकन किया।
NAAC ग्रेड व NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग के परीक्षण के बाद चालीस केन्द्रीयविद्यालयों की मेरिट सूची तैयार की गई है।

गुणवत्ता व तय लक्ष्य मानकों के मूल्यांकन के बाद उत्तराखण्ड के हेमवती नंदन बहुगुणा विवि को पांचवा स्थान मिला है। जनसम्पर्क अधिकारी आशुतोष ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने नए केंद्रीय विवि के सभी कर्मचारियों को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई दी है।