अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली।
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से राज्य के लिए आवश्यक दो जनशताब्दी ट्रेनों की मांग की है। गोयल ने ट्वीट के जरिये बलूनी की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।

बलूनी ने कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली दो जनशताब्दी सुविधा युक्त यात्री ट्रेनों की मांग करके रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इन मार्गों के यात्रियों की बहुत पुरानी मांग है। इन दो ट्रेनों के संचालन से यहां के स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के लिए दिल्ली यात्रा अत्यधिक सुगम हो जाएगी।

बलूनी ने कहा कि कोटद्वार और टनकपुर से भारी संख्या में लोग प्रतिदिन दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं किंतु सीधी सुविधाजनक रेल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इन दोनों रेलों के संचालन के बाद राज्य के प्रमुख रेल हेड से दिल्ली की यात्रा सुगम हो जायेगी।*