बीईएल ने कोटद्वार हॉस्पिटल को तीस आक्सीजन कंस्ट्रेटर व दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी

बीईएल के 35 वाँ स्थापना दिवस पर नरेंद्र सिंह रौतेला व शाह आलम को  उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार मिला

अविकल उत्तराखंड

कोटद्वार । भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड  ने अपना 35वां स्थापना दिवस पर बेस अस्पताल कोटद्वार को तीस आक्सीजन कंस्ट्रेटर व दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी। इस अवसर पर बीईएल के वरिष्ठ अधिकारी, डॉ के ए तिवारी,डॉ सुनील शर्मा, अर्जुन राणा,डीके गुप्ता,सुलतान सिंह तोमर, आर एस नेगी व संजय नेगी मौजूद रहे। भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड  ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत कोटद्वार हॉस्पिटल को स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए।

इसके साथ ही बीईएल का 35वाँ स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। हास्य नाटक एक अनपढ़ शाम को खूब पसंद किया गया। साथ ही बीईएल कर्मचारी नरेंद्र सिंह रौतेला व शाह आलम को वर्ष का उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार प्रदान किया गया।

बीईएल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आनंदी रामलिंगम, विशिष्ट अतिथि मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीकांत वालगद, निदेशक अन्य इकाई भानुप्रकाश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक बीईएल ए रुधिरामूर्ती व सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष यशपाल तोमर ने किया।

Pls clik

कार्यक्रम में बीईएल परिवार के सभी कनिष्ठ व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *