मातृ – शिशु मृत्यु दर में कमी लाना विभाग की प्राथमिकताः डा. नैथानी

अविकल उत्तराखंड

मातृ – शिशु मृत्यु दर में कमी लाना प्राथमिकताः डा. नैथानी। मिडवाइफरी एजुकेटर को नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थान नर्सिग काॅलेज,मेरठ में दिया जा रहा प्रशिक्षण

अविकल उत्तराखंड

देहरादूनः- उत्तराखंड में मातृ मत्यु अनुपात एवं शिशु मत्यु दर को कम करना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की शीर्ष प्राथमिकता है। डॉक्टर्स डे पर यह बात डा सरोज नैथानी, एनएचएम निदेशक ने कही।


डा नैथानी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने गुणवत्ता देखभाल मेें सुधार लाने और गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सम्मानजन देखभाल सुनिश्चित करने हेतु उच्च डिलीवरी लोड सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में मिडवाइफ के नेतृत्व वाली देखभाल इकाइयों (एम0एल0सी0यू0) के माध्यम से परिकल्पित मिडवाइफ सेवाए प्रदान की जानी है।


इस कार्यक्रम के लागू होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सम्बंधी सेवाओ एवं प्रसव के उपरांत होने वाले जटिलताओं आदि को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।


डा नैथानी ने बताया प्रदेश में मौजूदा नर्स मिडवाइफरी जो चयन प्रक्रिया को पूरा करती है, उन्हें 18 महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजर कर मिडवाइफरी (एन0पी0एम0) में नर्स प्रैक्टिशनर के रूप में तैयार किया जायेगा। एन0पी0एम0 हाई केस लाॅड पब्लिक हेल्थ फैसिलिट्स में मिडवाइफ के नेतृत्व वाली देखभाल इकाइयों के माध्यम से देखभाल प्रदान करने में शामिल होंगे।
मिडवाइफरी एजुकेटर्स मास्टर ट्रेनर्स का पूल है, जिसे भारत मेें मिडवाइफरी प्रैक्टिस के लिये एन0पी0एम0 को प्रशिक्षित करने के लिये विकसित किया जायेगा।


डा नैथानी ने बताया वर्तमान मंें राज्य से 06 मिडवाइफरी एजुकेटर का चयन किया गया है। जिन्हें 06 माह का प्रशिक्षण नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थान नर्सिग काॅलेज, मेरठ में प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद सभी 6 चयनित मिडवाइफरी एजुकेटर को ैजंजम मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून में तैनात किया जायेगा।

Pls clik

रिश्वत मांगने वाले रुड़की के मेयर गौरव गोयल भाजपा से निष्कासित

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *