देहरादून।व्यक्ति अपने खून पसीने की कमाई से एक घर बनाता है और शुभ मुहूर्त में अपने घर में विधि विधान से पूजा कर प्रवेश करता है। इसे गृह प्रवेश कहा जाता है। लेकिन उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत यमुना कालोनी में आवंटित सरकारी आवास में आज गृह प्रवेश कर रहे हैं।

इस संबंध में बाकायदा पार्टी मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने सूचना दी है। सूचना में 1बजे तक सहभोज में पहुंचने की भी अपील भी की गई है। जिस हिसाब से लोगों को सरकारी आवास के “गृह प्रवेश” में बुलाया गया है उससे लगता है काफी लोग नये घर की बधाई देने पहुंचेंगे। अभी तक यह सरकारी बंगले सांसद अजय भट्ट को आवंटित था। नये नये आवंटित आवास में पूजा कर चुपचाप दाखिल हो जाते तो कोरोना काल में जानलेवा समागम से भी बच जाते।

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अध्यक्ष जी का यह आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व में भी बंशीधर भगत बिना मास्क के कैमरे में कैद हो चुके हैं। बहरहाल, अध्यक्ष जी को उनके सरकारी आवास में गृह प्रवेश पर बहुत बहुत बधाई।
यह भी पढ़ें, फ़िल्म के मुहूर्त पर बंशीधर भगत बिना मास्क के, Please click