गुस्से में हैं भाजपा के मंत्री -विधायक, अबकी भड़क गए हरक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। आजकल भाजपा के मंत्री-विधायक खूब भड़क रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज तो चार पांच बार अधिकारियों को लताड़ चुके हैं। काँग्रेस से भाजपा में आये विधायक उमेश काऊ एक कार्यक्रम में भड़के, वो भी तब जब कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौके पर मौजूद थे। इधर, सोमवार को ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने भी भरी बैठक में अधिकारियों को लताड़ लगाई। यह बैठक श्रीनगर जल विद्युत परियोजना से प्रभावितों की समस्या हल के लिए बुलाई गई थी।

अधिकारियों की हीलाहवाली से नाराज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने ऊंची आवाज में कहा कि यह बैठक दाल भात खाने के लिए नहीं बुलाई गई । वो स्वंय इस बैठक के लिए कोटद्वार से आये और डीएम टिहरी भी खुद आयी।

मंत्री की जराजगी से जुड़ा यह वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है। देखें वीडियो-

कुछ दिन पहले Mla उमेश काऊ को भी आया गुस्सा

बैठक में उठे प्रभावितों के मुद्दे

सोमवार को ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों की समस्याओं के सम्बंध में परियोजना का संचालन करने वाली संस्था जी.वी.के कम्पनी व ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

बैठक में स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने कम्पनी द्वारा 90 कर्मचारियों को हटाने, डैम लीकेज , मोटरमार्ग के निर्माण , प्रदूषण तथा कम्पनी द्वारा ग्रामीणों से किये गए अनुबंध की शर्तों को पूरा न करने का मुद्दा उठाया।

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि कम्पनी प्रबंधन द्वारा बिना किसी पूर्व नोटिस के 90 कर्मचारियों को हटाया गया, जिसके कारण उनके ऊपर गम्भीर आर्थिक संकट उत्पन हो गया है । डैम लीकेज के कारण भय का माहौल भी बना हुआ है लेकिन परियोजना का संचालन करने वाली संस्था जीवीके को न तो शासन-प्रशासन के निर्देशों की परवाह है और न ही किसी जनांदोलन, न भूवैज्ञानिकों की चेतावनी की।


बैठक में मंत्री ने जी.वी.के कम्पनी के अधिकारियों को अनुबंध की शर्तों /वायदे को पूरा करने के तत्काल निर्देश दिए ।


90 हटाये गए कर्मचारियों को पुनः समायोजित करने या वन टाइम सैटलमेंट की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई जिसमें लेबर कमिश्नर , सचिव पर्यटन व जी.वी.के कम्पनी की तरफ से परियोजना के समन्वयक होंगे। कमेटी को 15 दिन के भीतर प्रस्ताव बनाकर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, सचिव ऊर्जा, सचिव पर्यावरण , जिलाधिकारी टिहरी ,जीवीके कम्पनी के परियोजना के समन्वयक, माननीय ऊर्जा मंत्री के ओएसडी इत्यादि उपस्थित रहे।

Pls clik

अलग -अलग जन्मतिथि पर फंसे विधायक चीमा, हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *