प्रेस वार्ता में नहीं की इस्तीफे की घोषणा
उत्त्तराखण्ड में सियासी तापमान चरम पर
विधानमंडल दल की बैठक भाजपा मुख्यालय में शनिवार 3 बजे
नरेंद्र तोमर केंद्रीय पर्यवेक्षक बन कर आएंगे
तीरथ केंद्र में बन सकते हैं मंत्री
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली/देहरादून। प्रेस वार्ता में इस्तीफे का ऐलान नहीं करने वाले सीएम रात 11 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगे। दिल्ली में तीन दिन बिताने व उपचुनाव के बाबत कोई रास्ता नहीं निकलने के बाद उत्त्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने भारी गहमागहमी के बीच अपने पद से इस्तीफा देंगे। सीएम तीरथ ने मीडिया सेंटर में 10 बजे आहूत प्रेस वार्ता में इस्तीफे का ऐलान नही कर धड़कने बढ़ा दी थी।
भाजपा के अंदर घटे पोलिटिकल ड्रामे के बाद सत्ता के गलियारों में हलचल मची हुई है। शाम से ही राजभवन के गेट पर मीडिया का जमावड़ा लग गया। रात 8.30बजे देहरादून लौटने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत सीधे सचिवालय पहुंचे। और इसके बाद मीडिया सेंटर में खचाखच भरे संवाददाता को संबोधित किया। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में उन्होने कहा कि कोविड में राहत के लिए कदम उठाए। सब्सिडी, सहयोग राशि व अवस्थापना सुविधा दी गयी। कई विभागों में 2 हजार करोड़ की सहायता दी। बड़ी संख्या में हर विभाग में नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से राज्य की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। बेरोजगार युवाओं को 22340 पद सृजन की कोशिश की। उन्होंने विभागवार पद सृजन के आंकड़े भी पेश किए। कोरोना में टैक्स माफ किया। टेबलेट व कक्षा 12 तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी गयी।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को दोपहर 3 बजे भाजपा विधान मंडल दल की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने को कहा गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर की मौजूदगी में विधानमंडल दल के नये नेता का चयन कर लिया जाएगा।
इधर, केंद्रीय मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में सीएम तीरथ को मंत्री बनाये जाने की भी खबर है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी। छह महीने के अंदर 10 सितम्बर से पहले उन्हें उपचुनाव लड़ना था।
शुक्रवार की दोपहर भी सीएम तीरथ सिंह रावत की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में सीएम तीरथ ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 151 A के तहत अब उपचुनाव नहीं लड़ सकने की बाध्यता का उल्लेख कर पदमुक्त की इच्छा जताई।
इसके बाद सांय 7 बजे सीएम दिल्ली से देहरादून की ओर रवाना हुए। उनके साथ प्रमुख सलाहकार शत्रुघ्न सिंह व आईएफएस पराग धकाते भी दिल्ली प्रवास में साथ रहे। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम तीरथ रावत बड़े नेताओं दे मुलाकात के बाद अधिकतर समय कावेरी स्थित सांसद आवास में ही रहे।
गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने मई के प्रथम सप्ताह में कोरोना महामारी की वजह से देश भर में विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव को स्थगित कर दिया है। इसके अकवव संविधान की धारा 151 A के तहत जिन राज्यों में कार्यकाल 1 साल से कम है वहां भी चुनाव नहीं कराए जा सकते। इन्हीं सभी प्रतिबंधों की वजह से सीएम रावत के उपचुनाव लड़ने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय चुनैव आयोग में दिए गए तथ्य के बाद आयोग को इस मुद्दे पर अपना निर्णय सुनाना बाकी है।
मौजूदा समय में प्रदेश में भाजपा विधायक गोपाल रावत की 22 अप्रैल को व डॉ इंदिरा ह्रदयेश की 13 जून को हुए निधन के बाद क्रमशः गंगोत्री व हल्द्वानी सीट रिक्त हुई है।
Pls clik
कयासों को धता, प्रेस वार्ता में इस्तीफे की घोषणा नहीं ,उपलब्धि गिनाई
सेक्स स्कैंडल- कोर्ट के आदेश पर भाजपा विधायक पर दुराचार का मुकदमा दर्ज
लैंसडौन में आवारा कुत्तों की मौत पर मेनका गांधी की सेना भवन में दस्तक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245