पोर्टफोलियो बंटवारे में नाराज सतपाल,हरक व यशपाल को मिले मलाईदार विभाग। लेकिन चुफाल को नहीं मिला नया व अहम महकमा
डैमेज कंट्रोल करने वाले डॉ धनसिंह रावत को ईनाम में मिला स्वास्थ्य महकमा
अविकल थपलियाल
देहरादून। पूर्व के मुख्यमंत्रियों की तरह बेशक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास मलाईदार व भारी भरकम विभाग नहीं रखे। लेकिन ठसक फसक दिखाने वाले मंत्रियों को तरबतर अवश्य कर दिया।
विभागों के इस ताजे बंटवारे में कांग्रेसी गोत्र के मंत्रियों की बांछे खिल गई । हालांकि, नाराजगी भरे तेवर नहीं दिखाने वाले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को कमोबेश पुराने विभागों से ही संतोष करना पड़ा। शुरुआत में अनमने नजर आए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को भी कोई बड़ा माने जाने वाला विभाग नही दिया गया। लेकिन डैमेज कंट्रोल में अहम भूमिका निभाने वाले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा जैसे विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
विभागों के बंटवारे पर सरसरी निगाह डालने से एक बात साफ हो गयी है कि पार्टी हाईकमान कांग्रेसी गोत्र के मंत्रियों को छिटकने नहीं देना चाहता। युवा सीएम बनाने के बाद यह संभावना जताई जाने लगी थी कि कुछ मंत्री देर सबेर पुराने घर कांग्रेस में वापसी कर सकते है। ऐसे में मलाईदार विभाग देकर उनके भाजपा की देहरी से निकल रहे कदमों को भी थामने की कोशिश की गई है।
लोकनिर्माण , ऊर्जा,आबकारी व स्वास्थ्य जैसे बड़े व अहम विभाग चार कैबिनेट मंत्रियों को सौंप नयी जिम्मेदारी से नवाजा तो गया है। अब इन विभागों की कालिख से बचे रहने भी इन मंत्रियों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज भी माना जा रहा है। चुनावी साल में इन मंत्रियों पर अगर कोई दाग लगता भी है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इन्हीं मंत्रियों की होगी। ऐसे में सीएम का दामन पूरी तरह पाक साफ रहेगा।
मंगलवार की शाम को खुले इस पिटारे के बाद “नाराज” मंत्रियों के चेहरे पर सुकून भरी स्माइल जरूर खिल गयी होगी। 72 घण्टे से लटके चेहरे अब ग्लो कर रहे होंगे।
धामी के सीएम बनने के बाद महाराज,हरक व चुफाल की नाराजगी सामने आई थी। कुछ अन्य नेता भी अनमने नजर आए थे।
नये बंटवारे में सीएम ने अपने पास कम विभाग रख पूर्व के सीएम के बड़े विभाग रखने की परंपरा को भी तोड़ा है। अब आने वाले दिनों में भाजपा के ये मंत्री आल इज वेल का तराना गाने लगे तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
Pls clik
सीएम ने किया बंटवारा, नाराज मंत्रियों को मिले मलाईदार विभाग, देखें सूची
मंत्रियों को नये सिरे से सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, देखें सूची
आसान नहीं कामरेड कमला राम नौटियाल हो जाना: समर भंडारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245