अविकल उत्तराखंड
देहरादून। हाल हो में दून डीएम पद से ट्रांसफर किये गए आईएएस डॉ राजेश कुमार को प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,एनएच एम व हेल्थ सिस्टम देव प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस सोनिका से उक्त विभागों की जिम्मेदारी वापस लेते हुए 18 जुलाई की शाम यह आदेश किये गए।
दून डीएम रहते हुए भू,खनन, शराब माफिया, भिक्षावृति आदि के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए थे। इस बीच, राष्ट्र्पति पद की उम्मीदवार मुर्मू के दून आगमन ओर प्रोटोकॉल को लेकर उठे सवाल के बाद शासन ने डीएम व एसएसपी जनमेजय खण्डूड़ी का तबादला कर दिया था।
बाध्य प्रतीक्षा में रखे गए आईएएस राजेश कुमार को डीएम बनी सोनिका के कुछ दायित्व प्रभारी सचिव डॉ राजेश कुमार के हवाले कर दिए। हालांकि, राजेश कुमार के कुछ अभियानों को लेकर कुछ राजनीतिक शख्सियत व कई धंधों में लिप्त लोग काफी समय से परेशान चल रहे थे।

Pls clik
इस विभाग में जारी है तबादलों का दौर, एक और सूची देखें