पूर्व विधायक रंजीत रावत व ब्लाक प्रमुख विक्रम सिंह के सामने सैकड़ों युवा कांग्रेस में शामिल

सल्ट के युवा महोत्सव में 250 युवा कांग्रेस में शामिल , भाजपा में हलचल

अविकल उत्त्तराखण्ड

सल्ट, सारीखेत,अल्मोड़ा। सल्ट के युवा ब्लाक प्रमुख विक्रम सिंह रावत पर विश्चास जताते हुए लगभग 250 युवाओं  ने कांग्रेस की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी के एक भाजपा मंत्री व चार विधायकों के केजरीवाल के साथ जाने की अपुष्ट खबरों के बीच सल्ट विकास खंड में युवाओं की उमड़ी भीड़ कांग्रेस के लिए शुभ संकेत मानी जा रही है।

रविवार को सल्ट में आहूत युवा सम्मेलन में आस पास के सैकड़ों युवा कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व विधायक रंजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत ने सभी युवाओं को पार्टी में शामिल किया। सभी युवाओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर सल्ट के ब्लाक प्रमुख विक्रम रावत ने सभी युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। केन्द्रीय नेतृत्व राहुल व प्रियंका गांधी के संदेशों व संघर्ष का युवाओं पर विशेष प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही 2022 में सत्ता परिवर्तन का सबब बनेगी।

सल्ट के पूर्व विधायक रंजीत रावत ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी युवाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सल्ट विधानसभा की समस्याओं को सुलझाने के लिए पूर्व की तरह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार की पोल खुल गयी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। पूर्व विधायक ने कहा कि चमोली व पिथौरागढ़ की आपदा में सरकारी मशीनरी फ्लॉप हो गयी।

युवा सम्मेलन में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस खेमे में विशेष खुशी देखी गयी। युवा सम्मेलन में स्याल्दे की ब्लाक प्रमुख करिश्मा टम्टा, सोबन सिंह बोरा,रमेश सिंह,सुंदर सिंह,त्रिलोक सिंह,अमरलाल के अलावा स्याल्दे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सिंह कठैत मौजूद थे।

ग्रामीण अंचल में आयोजित कांग्रेस के युवा सम्मेलन में मौजूद स्थानीय लोगों की जबरदस्त भागीदारी से भाजपा कैम्प में विशेष हलचल देखी गयी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *