अस्पतालों ने सरकारी covid 19 पोर्टल में नहीं अपलोड की 314 कोरोना डेथ। अब 17 मई से रोज के हेल्थ बुलेटिन में दिखा रहे बैकलॉग मौतें
बीते 5 दिन में (17 से 21 मई के बीच )789 कोरोना से मौत हुई। लेकिन इन पांच दिनों में 314 मौतों को छुपा दिया गया। और रोज शाम को जारी हो रहे हेल्थ बुलेटिन में हॉस्पिटल में हो रही डेथ के पन्ने के नीचे पूर्व में हुई मौतों को अलग से बैकलॉग में दिखाया जा रहा है।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। गजबवा..गजबवा..अधिकारी कह रहे all is well। सरकार जी मान भी रहे होंगे। हाईकोर्ट ने फिर गुरुवार को जमकर क्लास ले ली कोरोना तैयारियों के मुद्दे पर। खूब खरी खोटी सुबते हुए कहा दिया कि प्रजा की सुनी ही नही जा रही। और हाईकोर्ट ने यह भी कह दिया कि केंद्र भी राज्य सरकार की मदद नहीं कर रहा। ये तो एक बात हुई।
21 मई के बुलेटिन में बैकलॉग में दिखाई 46 कोरोना डेथ
दूसरी बात इससे भी ज्यादा गंभीर है बल्ल। दरअसल प्रदेश के कई हॉस्पिटल ने अपने यहां हुई कोविड डेथ को सरकारी पोर्टल में दर्ज ही नही किया। बीते 5 दिन में (17 से 21 मई के बीच )789 कोरोना से मौत हुई। लेकिन इन पांच दिनों में 314 मौतों को छुपा दिया गया। अब राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में ढके छिपे विभिन्न अस्पतालों में हुई मौतों को चुपचाप अलग से दर्शा दिया जा रहा है। लेकिन रोज के हेल्थ बुलेटिन के कुल मौतों में इन्हें जोडकर नहीं दिखाया जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही से ये अस्पताल प्रतिदिन की कोरोना डेथ को पोर्टल में अपलोड नहीं कर रहे हैं।
शुक्रवार के हेल्थ बुलेटिन के hospital में ऐसे हुई डेथ मामलों में छुपाई गई 46 मौतों का जिक्र अलग से किया गया है।
विभिन्न अस्पतालों में 21 मई को 46, 20 मई को 79,19 मई को 193,18 मई को 19 व 17 मई को 87 कोरोना मौत छुपा दी गयी। यह डेटा पोर्टल में अपलोड नहीं किया गया। यह आंकड़ा अगर उसी दिन जोड़ा जाता तो प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा कहीं ज्यादा होता।17 मई को तो कोरोना डेथ का आंकड़ा 223 पहुंचता। जिससे भारी हलचल व दहशत मचती।( देखे नीचे आंकड़ा)
21 मई के हेल्थ बुलेटिन में 70 मौत दर्शायी। और 46 मौतों को बैकलॉग में दिखाया।
Pls clik-कोरोना मामले
कोरोना से 70 मौत,3626 पॉजिटिव, देखें हेल्थ बुलेटिन
अब सीएचसी व पीएचसी में भी होगी कोविड जांच, केरल से छह गुना ज्यादा डेथ रेट
ब्रेकिंग- स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा सभी जिलों में होगी, 28 मई नहीं अब जून में होगी परीक्षा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245