कोरोना महायुद्ध में सीएम तीरथ ने तौला सेनापतियों का दमखम

हाईकोर्ट ने कहा, कोरोना से जंग में कई किले करने होंगे मजबूत

कोर्ट के सख्त रुख के बीच सीएम तीरथ ने परखी मेडिकल सुविधाओं की हकीकत

रायपुर कोविड सेंटर, दून व कोरोनेशन अस्पताल का किया निरीक्षण

बुधवार को उत्त्तराखण्ड में 34 कई मौत और 4 हजार से अधिक संक्रमित, देखें नीचे न्यूज़ लिंक और करें शेयर

समाचार विश्लेषण/अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नैनीताल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सीएम तीरथ रावत मैदान में उतरे और अचानक तीन चिकित्सा केंद्रों में व्यवस्थाओं को परखा। देखा कि किन हथियारों के बल पर कोरोना से जारी महायुद्ध में जीत हासिल होगी। बिना किसी पूर्व सूचना के सीएम ने रायपुर कोविड सेंटर, कोरोनेशन अस्पताल व दून मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। कोरोना जंग में उलझे स्वास्थ्य विभाग के सेनापतियों ने सीएम को अपने-अपने जखीरे का खाका खींचा। मौका मुआयने में जखीरे की कमियों और मुंह बाएं खड़े कोरोना हमले को नाकाम करने की रणनीति पर भी विस्तार से मंथन किया गया। (नीचें देखें सीएम के आदेश)

Corona uttarakhand, nainital highcourt

चूंकि, हर जगह से आ रही आधी अधूरी तैयारी व मरीजों को हो रही भारी दिक्कतों को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से मोबाइल  टेस्टिंग वैन, ICU बेड बढ़ाने,सीटी स्कैन व आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने समेत अन्य बिंदुओं पर राज्य सरकार को निर्देशित किया जा रहा है। यही नहीं, दो दिन पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी कोरोना व्यवस्थाओं के मुद्दे पर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए थे।

इस बीच, कोरोना सैंपल के लिए मरीजों की लग रही लंबी लाइन भी टेस्टिंग के दावों की हवा निकाल रही है। हायर सेंटर में उचित इलाज नहीं मिलने पर हरिद्वार के संत की मौत के अलावा अन्य सवालों को लेकर विपक्ष हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

Corona uttarakhand, nainital highcourt

मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी नये आदेशों के बाद प्रदेश में सांय 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। दुकानें दोपहर दो बजे बाद बंद हो जाएगी। और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा सभी निजी व सरकारी स्कूलों के अलावा अन्य गतिविधियों के संस्थान बंद रहेंगे। परीक्षाएं भी एक एक कर स्थगित हो रही है।

इधर, राज्य सरकार ने जिन मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने में समय लग रहा है, उनके लिए कोविड किट (कोरोना संक्रमित के लिए दवाएं) बांटने के आदेश दिए है। इसके लिए कुछ लोगों के मोबाइल नंबर भी जनता के लिए जारी किये गए है। सभी जिलों में इन दवाओं के तेजी से वितरण की ठोस व मुकम्मल व्यवस्था की परख कुछ दिन के अंदर ही हो जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में सीमित संख्या में हो रहे कोविड टेस्ट को देखते हुए निजी पैथोलॉजी लैब में मरीज सुबह से ही लंबी लाइन में लगे हैं। कई घण्टे बाद सैंपल देने का नंबर आ रहा है।

संक्रमण के मामले में उत्त्तराखण्ड का औसत राष्ट्रीय औसत से 28 प्रतिशत अधिक बताया जा रहा है। मौतों का ग्राफ भी दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। और सबसे गंभीर बात यह है कि प्रदेश में मंगलवार तक 30 हजार कोविड सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। और कोरोना कर करीब 21 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। मौतें 1919 (1.49 प्रतिशत) हो चुकी है। जबकि बीते साल से अभी तक 1 लाख 29 हजार 205 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इनमें 103633 ठीक (80.21 प्रतिशत) हो चुके हैं।

फिलहाल, सीएम तीरथ के देहरादून में किये गए दौरे के बाद सरकारी मशीनरी में हरकत देखी गयी। कोरोना से जंग में सरकार के दावों और हकीकत की पड़ताल हर स्तर पर की जा रही है। जिलों में भी हालात बदतर होते जा रहे हैं। 2020 के मुकाबले सभी जिलों में संक्रमण की रफ्तार गहरी चिंता का सबब बनी हुई है। लगभग पांच दिन पूर्व सुविधाओं से खिन्न 20 कोरोना संक्रमित नरेन्द्रनगर कोविड  सेंटर से भाग चुके हैं। प्रशासन व विभाग की इस ढिलाई पर सिस्टम कठघरे में खड़ा है। पहाड़ी इलाके से संक्रमितों की इस फरारी की  जिंम्मेदारी भी अभी तक किसी पर फिक्स नहीं की गई है। 

निरीक्षण में सीएम तीरथ के आदेश

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस कोविड सेंटर में कोविड- 19 के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। अभी इसकी क्षमता 450 बेड है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यहाँ 500 बेड तत्काल और बढाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने साफ़ साफ़ निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जायेगी और भोजन की व्यवस्था की जाये। कोविड केयर सेंटर में सैनिटाइज़िंग, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे एवं कोविड के मानकों के हिसाब से अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जाएँ। 

Corona uttarakhand, nainital highcourt

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि यहां आक्सीजन सपोर्ट बेड रखे जायें तथा  गुणवत्ता युक्त  भोजन की व्यवस्था की जाये। शौचालयों को पूर्ण सैनिटाइज़िंग के साथ साफ़ सुथरे रखने के भी निर्देश दिए हैं। किसी कोरोना संक्रमित की स्थिति कुछ बिगङने पर तुरंत हायर सेंटर रैफर करते हुए वहां पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने डीएम देहरादून को सख़्त निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमितों के बेसलाइन असेसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करें हो और आवश्यकता अनुसार उनके ईलाज की व्यवस्था करायें। निजी अस्पतालों से भी कोविड बेड की क्षमता बढाने में सहयोग लिया जाए। 

मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कि सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि आम जन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये। सभी जिलों के अस्पतालो में पर्याप्त आक्सीजन है। दवाईयों व अन्य जरूरी उपकरणों की भी पूरी उपलब्धता है।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार अपने समस्त संसाधनों से पूर्ण निष्ठा से प्रतिबद्ध है कि अपने प्रदेश की जनता की हर सम्भव मदद और बेहतर चिकित्सा मुहैय्या कराए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार जनता के लिए तथा जनता के साथ मज़बूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री के साथ विधायक उमेश शर्मा काउ व  खजानदास भी थे।


उत्तराखंड हाईकोर्ट के प्रदेश सरकार को दिए गए यह आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना की व्यवस्थाओं को।लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव से पांच मई तक रिपोर्ट देने को कहा है।बढ़ते कोरोना के मामलों को।लेकर

 उत्तराखंड हाई कोर्ट ने तीरथ सिंह रावत सरकार को निम्न व्यवस्थाएं सुधारने के आदेश दिए हैं हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए शासन में व्यवस्था दुरस्त करने को लेकर अतिरिक्त तेजी देखी जा रही है। सीएम तीरथ के मंगलवार को किये गए आकस्मिक दौरे को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। Corona uttarakhand, nainital highcourt

Corona uttarakhand, nainital highcourt

हाईकोर्ट ने कहा , सभी इंतजाम मुकम्मल किये जाएं


पहाड़ी जिलों में मोबाइल टेस्टिंग वैन से सैंपल लिए जायँ
कोविड अस्पतालों  व ICU बेड की संख्या बढ़ाये

संक्रमण को देखते हुए अस्थायी अस्पताल बनाये जाय

प्रत्येक जिला अस्पताल में सिटी स्कैन हो

सरकार देखे कि निजी हॉस्पिटल मरीजों से अधिक चार्ज न करे।

प्राइवेट अस्पताल 25 प्रतिशत बीपीए परिवारों का इलाज करे

अस्पतालों में आईसीयू बेड समेत दवा की जानकारी ऑनलाइन की जाय

राज्‍य में ऑक्‍सीजन के स्टॉक पर निरंतर नजर रखी जाए

कई अन्य खास खबर ,pls clik and share

बेकाबू कोरोना- 34 की मौत, 4 हजार से अधिक संक्रमित

गढ़वाल विवि- लॉ व बीए LLB की परीक्षा स्थगित, देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *