कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना कोरोना नहीं होने की गारंटी नहीं

कोरोना लक्षण वाले रोगी का RTPCR नेगेटिव के बाद CT SCAN जरूर करवाएं। एक मरीज के मामले में नये तथ्य सामने आए। देखें वीडियो।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना कोरोना नहीं होने की गारंटी नही क्यों कि महामारी के वक्त होने वाले न्यूमोनिया को RTPCR नेगेटिव होने के बाद भी कोरोना ही माना जाएगा।

इसीलिए, कोरोना लक्षण वाले रोगियों में CT SCAN की रिपोर्ट बहुत अहम है जो कि RTPCR नेगेटिव होने के बाद भी कोरोना के लिए मान्य होगी।

कोरोना के बाबत उन तथ्य इसलिए भी सामने आए कि हाल ही में एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित विधायक की पत्नी ने निजी लैब से RTPCR करवाया जो कि नेगेटिव निकला। लेकिन CT SCAN में कोविड न्यूमोनिया की पुष्टि हुई। संक्रमण पाया गया।इसके बाद रिज को इलाज के लिए दून अस्प्ताल में भर्ती कर दिया गया। उनकी अब दोबारा RTPCR जांच होगी।

देखें वीडियो

इधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चिकित्सक डॉ एन एस बिष्ट का कहना है कि लोग बुखार में टेस्ट नहीं कर रहे या रैपिड टेस्ट कर कर पल्ला झाड़ लेते हैं। जबकि ऐसे में CT SCAN बहुत जरूरी है। अपनी जान जोखिम में मत डालें, देखें वीडियो

कोरोना से जुड़ी खबर, pls क्लिक

उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 13 की मौत, 1953 नये संक्रमित

महाकुंभ- मुख्य शाही स्नान की गंगा डुबकी में झलके इंद्रधनुषी रंग

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *