ऋषिकेश -मसूरी समेत कई इलाकों में भी कर्फ्यू, देखें आदेश

देहरादून जिले के डोईवाला, हरबर्टपुर विकासनगर में भी कर्फ्यू

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
कोरोना कर्फ्यू नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमनटाऊन के साथ-साथ अब नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरर्बटपुर, विकासनगर तथा मसूरी क्षेत्र में 29 अप्रैल से 3 मई तक प्रभावी रहेगा।

डीएम आशीष श्रीवास्तव के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता गल्ला पशुचारा तथा अण्डे की दुकाने अब मध्यान्ह 02:00 बजे तक ही खुली रह सकेगी ।

राजधानी दून के तीन और क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित

देहरादून। नगर निगम देहरादून के तीन और क्षेत्रों, एकता विहार सहस्त्रधारा रोड, दून हिल्स काॅलोनी लेन न.1 रिंग रोड और शमशेर गढ़ रोड, बालावाला को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिय गया है।
जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। साथ ही इस क्षेत्र में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी। इन क्षेत्रों में जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

कोरोना- अब 1 मई तक बन्द रहेंगे सरकारी कार्यालय

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *