उत्त्तराखण्ड- दहशत- कोरोना मौत का शतक, 108 की मौत, देखें सूची

कोरोना से देहरादून जिले में 64 व नैनीताल जिले में 30 मौतें हुई। यूएस नगर में 11 व कोटद्वार में 2 व हरिद्वार में 1 मौत हुई। देखें सूची

अविकल उत्त्तराखण्ड

कोरोना कर्फ्यू नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमनटाऊन के साथ-साथ अब नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरर्बटपुर, विकासनगर तथा मसूरी क्षेत्र में भी लागू।

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी कार्यालय 1 मई तक बन्द

कई आलाधिकारी बने नोडल अफसर

प्रदेश में senetization का update, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने जारी किए आंकड़े

देहरादून। प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 108 मृत्यु हुई। जबकि 6054 लोग कोरोना positive पाये गए। मैदानी इलाकों के साथ पर्वतीय जिलों में भी कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। श्रीनगर, कोटद्वार व हल्द्वानी में भी संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है।

इधर, बुधवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ias, ips व ifs अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

किस हॉस्पिटल में कितनी मौतें-देखें

मुख्यमंत्री ने जनता को समर्पित की दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

मुख्यमंत्री बोले अन्य जिलों में भी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्था के होंगे प्रयास

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास में नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई दो बहु उपयोगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की।। इस मौके पर उन्होंने कहा यह है लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दुर्घटनाओं के समय लोगों की जान बचाने में उपयोगी होंगी। इसके लिए उन्होंने कारपोरेशन के प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीपरपज एंबुलेंस उत्तराखंड के लिए बहुत उपयोगी है। कोशिश की जाएगी कि चमोली और उत्तरकाशी की तरह अन्य जनपदों में भी इस तरह की अत्याधुनिक सुविधा से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऑक्सीजन से लेकर बेड की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेमडेसीविर इंजेक्शन भी प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो गई है। और टीकाकरण का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर चेकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा गाइडलाइन के अनुपालन के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया कि एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट एक्सिस ऑक्सीजन से लेकर तमाम सुविधाएं हैं, जिससे किसी भी मरीज की जान को बचाया जा सकता है। इससे मौत के खतरे को चालीस प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

इस मौके पर सचिव आरके सुधांशु, एन एच ई डी सी एल के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल संदीप सदेरा, डॉ जोशी, सलाहकार विरेंद्र पैनूली, इंजीनियर तरुण नेहरा आदि मौजूद रहे।

नये आदेश के अनुसार अब
1- कोरोना कर्फ्यू नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट व क्लेमनटाऊन के साथ-साथ अब नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरर्बटपुर, विकासनगर तथा मसूरी क्षेत्र में भी प्रभावी रहेगा
2- कोरोना कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता गल्ला पशुचारा तथा अण्डे की दुकाने अब मध्यान्ह 02:00 बजे तक ही खुली रह सकेगी ।
अतः कार्यालय के पूर्व आदेश संख्या: 3424 / सीपीओ-डीएम-2021 दिनांक 25.4.2021 तथा संशोधित आदेश संख्या: 3440 / सीपीओ-डीएम-2021 दिनांक 26.4.2021 को उक्त सीमा तक संशोधित व समावेशित समझा जाय शेष आदेश यथावत रहेगा।
यह आदेश दिनांक 29.04.2021 से प्रभावी होगा।

प्रदेश में senetization का update, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने जारी किए आंकड़े

कोरोना- अब 1 मई तक बन्द रहेंगे सरकारी कार्यालय

कोरोना की सुनामी को रोकेंगे हाईपावर आईएएस व आईपीएस नोडल अफसर

हरिद्वार में कर्फ्यू, 18 प्लस रजिस्ट्रेशन 28 से, देखें कोविड फोन डायरेक्टरी

उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 96 की मृत्यु,देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *