एलोपैथ बड़ा दिल दिखाए और आयुर्वेद को अपनी उंगली का सहारा दे

कोरोना महामारी संकट के बीच आयुर्वेद और एलोपैथ के बीच जारी घमासान को लेकर आम जनता हतप्रभ है। बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच एक दूसरे को गरियाने का सिलसिला जारी है। रामदेव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा दिया कि सरकारें ड्रग माफिया के चंगुल में है। इस बीच, देहरादून के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने अपने लेख में कहा है कि एलोपैथ को बड़ा दिल दिखाते हुए आयुर्वेद को साथ लेकर चलना चाहिए।


डॉ. एन.एस. बिष्ट, एम.डी.देहरादून

बडा दिल दिखाए ऐलोपैथी आयुर्वेद को साथ लेकर चले।
कूटविज्ञान, विज्ञान, वेदज्ञान और आधुनिक विज्ञान की बहस में जरूरत का ईलाज पीछे छूटता जा रहा है इस बहस में अगर पुरातनपंथियो ने स्वाभाविक हठधर्मिता दिखाई है तो प्रगतिवादी भी अपनी नाक के आगे कुछ देख नहीं पा रहा है ।

Baba ramdev and IMA disputes

यह लडाई तब तक चलती रहेगी जब तक की आयुर्वेद का आधुनिकीकरण नहीं हो जाता। अब चूँकि आयुर्वेद के धर्मावलम्बी विज्ञान के साथ तालमेल बिठानें से चूक रहे है तो आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के डाॅक्टरों को ही एक कदम ठहर कर आयुर्वेद को अपनी अँगुली का सहारा देना होगा। ऐसा करने के लिए चाहिए बडा दिल सदाशयता और जनहित को व्यक्तिहित से ऊपर उठा कर देखना और रखना। ऐसा इसलिए भी सम्भव है कि विज्ञान जो जनतन्त्र की औख है उसी के द्वारा परहितवाद- सर्वहितवाद सम्भव है क्योकि प्राचीन ज्ञान अपनी सदिच्छा के बावजूद धर्म और संस्कृति विशेष का ही बन कर रहा जाता है।


आधुनिकीकरण का सबसे पहला चरण परिधान बदलना है। आयुर्वेद को संसकृत का अपना पुराना लबादा बदलकर हिन्दी और अंग्रेजी की सरल भाषा में ग्राहय बनाना होगा। ऐसे में छात्रो और शिक्षको के समय की बचत के साथ-साथ आयुर्वेद में छन्दमुक्त पांडित्यविहीन प्रवाह आने लगेगा- और आयुर्वेद मुक्त चर्चा का विषय बन जायेगा।
आयुर्वेद के विद्वान इसे अशुद्ध- आयुर्वेद कहेंगे क्योकि वे आयुर्वेद को वेदो की श्रेणी में रखते है क्योकि आयुर्वेद एक उपवेद ही कहलाता है, किन्तु बात जब जनहित की हो- सर्वहित की हो तो आयुर्वेद के आचार्य रूढिवादिता से क्यों बँधे रहे? आयुर्वेद को वेदमुक्त करके प्रगतिशील बनाना ही होगा- क्योकि भारतीय उपमहाद्वीप का बहुसंख्यक वर्ग इसे अपनायें हुए है।

हजारों साल से हम लोगो एक ही काढ़ा नहीं पिला सकते- वो ही उनकी आस्था और जरूरत का लाभ उठाकर कुछ महीने पहले दैनिक समाचार पत्रों में मेरा एक लेख छपा था मैंने आयुर्वेद चिकित्सकों को आधुनिक शल्यक विज्ञान के कौशल से नवाज ने की जरूरत बताई थी।


भारतवर्ष में 12 लाख के करीब एलोपैथी डॉक्टर हैं जिनमें से सिर्फ एक चौथाई ही विशेषज्ञ है यह भी सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टरों की संख्या है। सक्रिय प्रैक्टिस में 8 लाख के लगभग ही डॉक्टर हैं आयुर्वेद के लगभग 400000 डॉक्टर सक्रिय प्रैक्टिस में है भारत में सामान्य सर्जरी महंगी और दुष्प्राप्य होती जा रही है कारण है एलोपैथिक सर जनों का असम अधिक व्यस्त होना चूंकि सर्जरी एक कौशल है उसे आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सिखा कर केवल सामान्य सर्जरी पर से सज्जनों का भोज कम कियाजा सकता है बल्कि आयुर्वेद को आधुनिक बनाने की पहल भी यहीं से शुरू हो सकती है।


आयुर्वेद जितना पीछे चलता जाएगा उतना ही कठमुल्लापन उस पर हावी होता जायेगा। जरूरत है आयुर्वेद को नए विज्ञान की रोशनी और शोध में विक्षिप्त होने देने की अन्यथा हर महामारी और आपदा में हमें रूढ़िवाद और विज्ञान के झगड़े से दो-चार होना पड़ेगा। मरीज तब सिर्फ थका ही महसूस करेगा।
( Baba ramdev and IMA disputes)


डॉ. एन.एस. बिष्ट, एम.डी.
जिला चिकित्सालय,
देहरादून।

Pls clik

काम पर लौटने की डेडलाइन खत्म, खतरे में हड़ताली मनरेगा कर्मियों की नौकरी

कोरोना महामारी व लॉकडौन में जनसंगठनों की वर्चुअल रैली

कोरोना से 58 व बैकलॉग 41 मौतें, सीएम बड़कोट में और बलूनी की कोशिश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *