उत्त्तराखण्ड को मिली ऑक्सीजन जिलों को रवाना,विदेश से आएगी वैक्सीन

सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद मंगलवार को शासन ने विदेश से वैक्सीन आयात के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इसकेअलावा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय हाई पावर कमेटी का गठन किया। इसके अलावा आक्सीजन की सप्लाई व मांग के प्रबंधन के लिए दो आईएएस को नोडल अधिकारी बनाया। ग्राम पंचायत स्तर पर भी कोविड नियंत्रण समिति का गठन किया गया। (देखें सभी शासकीय आदेश)

कोविड 19 से जंग-मुख्य सचिव ने की हाई पावर कमेटी का गठन

ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति गठित

कोविड टीकाकरण (18-44 वर्ष आयु) स्लॉट बुकिंग का समय तय। नीचे देखें

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।ऑक्सीजन की भारी कमी आई जूझ रहे उत्त्तराखण्ड को 80 मीट्रिक टन आक्सीजन मिल गयी। सीएम ने आक्सीजन से भरे ट्रक जिलों में रवाना किये। उधर, हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने विदेशों से वैक्सीन मंगाने के लिए शासन स्तर पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कमेटी का गठन किया है। वैक्सीन आयात के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने हर्रावाला स्थित रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के ज़रिए भेजी गई 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री  पीयूष गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

विदेशों से वैक्सीन आयात को कमेटी बनी

मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि यह ऑक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ रहे हैं वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।

कोविड 19 से जंग-मुख्य सचिव ने की हाई पावर कमेटी का गठन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है, जिसके बाद नौजवानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति गठित

प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति के लिए पूर्व के 26 अप्रैल के आदेश को संशोधित करते हुए आईएएस सचिन कुर्वे व रंजीत सिंह को जिंम्मेदारी दी गयी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि कुर्वे डिमांड को देखते हुए आक्सीजन की आपूर्ति करेंगे। जबकि रंजीत सिंन्हा आक्सीजन टैंकर की व्यवस्था व कुल मांग का हिसाब रखेंगे।

कोविड टीकाकरण (18-44 वर्ष आयु) स्लॉट बुकिंग का समय तय। नीचे देखें

मंगलवार से जनपद देहरादून में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण करवाने के साथ साथ स्लॉट बुकिंग के लिए समय का निर्धारण किया गया है ।

प्रतिदिन सांय 4.00 बजे cowin.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके लाभार्थी स्लॉट बुक करवा पाएंगे। इसके लिए टीकाकरण स्थल, दिनांक एवं समय का।चयन लाभार्थी द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक आगामी दिवस के लिए टीकाकरण दिवस से पूर्व दिवस पर सांय 4.00 बजे स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

बुधवार को टीकाकरण करवाने के लिए मंगलवार सांय 4.00 बजे कोविन पोर्टल पर स्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जनपद देहरादून में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु केंद्रों की सूची निम्न प्रकार है–

  1. Jambo Site 1 – राधा स्वामी सत्संग व्यास, हरिद्वार बाईपास, देहरादून
  2. Jambo Site 2 – राधा स्वामी सत्संग व्यास, हरिद्वार बाईपास, देहरादून
  3. Jambo Site 3 – राधा स्वामी सत्संग व्यास, हरिद्वार बाईपास, देहरादून
  4. Blooming Buds School, गढ़ी कैंट, टपकेश्वर रोड़ देहरादून
  5. Sanatan Dharm mandir , प्रेमनगर देहरादून
  6. Asharam School, विकासनगर देहरादून
  7. Primary Health Centre सेलाकुई, देहरादून
  8. Ganpati Wedding Point, भानियावाला, देहरादून
  9. Rajkiya M Vidhyalay, ऋषिकेश, देहरादून
  10. Children Park चकराता, देहरादून

चालान व कोरोना जांच पर GST पर वरिष्ठ पत्रकार अविकल थपलियाल। देखें वीडियो

Pls clik more news

ब्रेकिंग आपदा- देवप्रयाग में बादल फटा, कई भवन धराशायी, देखें वीडियो

आईएएस व पीसीएस के तबादले, देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *