देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में राज्य के पर्वतीय जिलों ने 75 प्रतिशत के साथ अभियान में हिस्सेदारी की। कुल 3182 हेल्थ वर्कर्स में 2276 ने टीका लगवाया। नौ पर्वतीय जिलों में 1638 हेल्थ वर्कर्स में 1229 (75 प्रतिशत) ने वैक्सीन लगवाई जबकि चार मैदानी जिलों में 1544 में से 1047 (68 प्रतिशत)हेल्थ वर्कर्स टीका लगवाने आगे आये। सीमांत चमोली जिले के 84 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स ने सबसे ज्यादा टीकाकरण में भाग लिया।
उधर, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है। यह आंकड़ा 94 हजार को पार कर गया है। जबकि बीते काफी समय से प्रतिदिन मौतों को आंकड़ा सिंगल डिजिट में चल रहा है। रविवार को 05 की मौत हुई। जबकि 6 हजार से अधिक कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245