अभी तक कुल मौत 6497 । डेथ रेट 1.97%
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल दिल्ली एम्स में भर्ती
ब्लैक फंगस से अभी तक 20 मौतें। मंगलवार को एम्स,ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से चार की मौत
मिशन हौसला पर विराम, कोरोनाकाल में कई जरूरतमंदों को सहायता
मई में टीकाकरण की रफ्तार पर लगा ब्रेक। खास खबर। न्यूज़ लिंक पर करिये clik
प्रदेश में अभी तक 745 बैकलॉग डेथ
देहरादून। प्रदेश में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई। जबकि 981 positive केस सामने आए। ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस से चार की मौत की खबर है। मंगलवार के हेल्थ बुलेटिन में बैकलॉग डेथ बतायी गई है। प्रदेश में अभी तक 745 बैकलॉग डेथहुई।
एम्स,ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से चार की मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में मंगलवार को म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) से चार की मौत हुई। नही तक कुल 147 केस आ चुके हैं।
अस्पताल से अभी तक 9 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज एम्स में ब्लैक फंगस से गंभीररूप से ग्रसित मेरठ, यूपी निवासी एक 60 वर्षीया महिला, माजरा देहरादून निवासी 37 वर्षीय पुरुष, बिजनौर निवासी 64 वर्षीया महिला व चायसर, उत्तराखंड निवासी 45 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 125 मरीज भर्ती हैं।
मिशन हौसला पर विराम, कोरोनाकाल में कई जरूरतमंदों को सहायता
उत्त्तराखण्ड पुलिस के प्रवक्ता व म महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम जन की मदद के लिए 01 मई 2021 से मिशन हौसला प्रारम्भ किया गया। मिशन होसला में प्रत्येक जनपद व बाटालियन में कोविड कन्ट्रोल रूम स्थापित कर उनके नम्बर जारी किये गए। मिशन मोड में 01 मई से 31 मई, 2021 तक कार्य करते हुए जवानों ने हर सम्भव सहायता प्रदान करने का कार्य किया, जिसके तहत पुलिस मदद करने और चाहने वालों के बीच समन्वय स्थापित कर सभी थानों को नोडल पाॅइन्टस बनाते हुए जरूरतमंद लोगों को दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाज्मा/ब्लड डोनेशन, राशन सहित हर जरूरी सेवा उपलब्ध कराई गई।
अब जिस प्रकार काविड के केसों में कमी आयी है, उसी अनुपात में सहायता के लिए आने वाली काॅल में भी कमी आयी है। इसलिए मिशन हौसला को मिशन मोड में समाप्त कर रहे हैं, लेकिन हेल्पलाइन नम्बर पूर्व की भांति चलते रहेंगे और पुलिस द्वारा सहायता भी की जाती रहेगी।
उन्होंने बताया कि मिशन हौसला के तहत इस एक माह में पुलिस सहायता हेतु कुल 31815 फोन काॅल प्राप्त हुई, जिन पर कार्यवाही करते हुए कुल 2726 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 792 लोगों को अस्पताल प्रबन्धन से समन्वय कर अस्पताल में बेड, 217 लोगों को प्लाज्मा/ब्लड डोनेशन, 17609 लोगों को दवाईयां, 600 लोगों को एंबुलेंस की सुविधा दिलाने में मदद की गयी। साथ ही 94484 लोगों को राशन, दूध व कुक्ड फूड, 792 कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार और 5252 सीनियर सिटिजन से सम्पर्क कर उनकी सहायता की गयी। बहुत से सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर मिशन हौसला को सहयोग किया गया।
नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि मिशन हौसला को सफल बनाने में उत्तराखण्ड पुलिस के सभी अधिकरियों एवं जवानों ने दिन-रात एक कर मानव सेवा के लिए कार्य किया है। मरीजों तक आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाना हो या उनको अस्पताल ले जाकर बेड दिलाना। जरूरतमंदों की भूख मिटाना हो या उन्हें अस्पताल या घर पहुंचाना। हमारे जवान हर मोर्चे पर तन्मयता से जुटे रहे।
मिशन हौसला के तहत प्रदेश के समस्त जनपदों में पुलिस कर्मियों ने जरूरतमंदों की मदद और सेवा की है निश्चित रूप से कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में वह “खाकी में इंसान” के मानवता भरे नेक और निस्वार्थ स्वरूप को दर्शाता है। इस दौरान हमारे 2382 पुलिसकर्मी एवं उनके 751 परिजन भी कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें से 05 जवानों एवं 64 परिजनों की मृत्यु हुई। इसके बावजूद भी हमारे जवान अपनी ड्यूटी पर अडिग रहे।
मई में टीकाकरण की रफ्तार पर लगा ब्रेक। खास खबर। न्यूज़ लिंक पर करिये clik
Pls clik
पड़ताल- सुस्त टीकाकरण – अप्रैल के मुकाबले मई में 5 लाख डोज कम लगी
कोरोना से निधन पर मृतक आश्रित को मुआवजा देने का कोई नियम नहीं
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245