पड़ताल- सुस्त टीकाकरण – अप्रैल के मुकाबले मई में 5 लाख डोज कम लगी

अप्रैल माह में 47 प्रतिशत व मई महीने में सिर्फ 29 प्रतिशत टीकाकरण हुआ

31 मई तक प्रदेश में 28 लाख 48 हजार 503 को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

उत्त्तराखण्ड में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान

वैक्सीन नहीं, कई टीकाकरण केंद्र बन्द

कुल मौत 6452 मौत हो चुकी है (31 may 2021)

बैकलॉग डेथ का ग्राफ

17 oct- 89
9 may – 29
14 may – 65
17 may to 31 may – 553
736 total

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। दावे हवा हवाई। जैसे जैसे उत्त्तराखण्ड में डेथ रेट का प्रतिशत ( 1.96 % ) बढ़ता गया ।उसी रफ्तार में टीकाकरण की रफ्तार पर भी ब्रेक लगता गया। वैक्सीनेशन में कमी का आंकड़ा काफी गंभीर मामला है। 31 मई तक प्रदेश में 28 लाख 48 हजार 503 को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

अप्रैल महीने में 47 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ जबकि मई के महीने में कुल 29% वैक्सीनेशन रहा। अप्रैल के मुकाबले मई में 5.05 टीके की डोज कम लगी। अप्रैल 2021 में 1338530 डोज लगी। जबकि मई 2021 में 833149 लोगों का टीकाकरण हुआ। प्रदेश में कोरोना से

कुल टीकाकरण- 28,48,503 (31 मई 2021 तक)

जनवरी 2021 vaccination- 31228

फरवरी 2021-131080

मार्च 2021 vaccination- 514516

अप्रैल 2021-1338530 कोविड टीकाकरण

मई 2021-833149 कोविड टीकाकरण

मौजूदा समय में प्रदेश में वैक्सीन की कमी की वजह सर 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण अभियान ठप्प पड़ा है। कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो चुके हैं। अधिकारी रोज मये नये दावे कर रहे है लेकिन टीकाकरण में आयी कमी का जवाब किसी के पास नही है।

खास खबरें, pls clik

कोरोना से निधन पर मृतक आश्रित को मुआवजा देने का कोई नियम नहीं

44 कोरोना मौत, 1156 positive, सीएम तीरथ ने जाना टिहरी का हाल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *