अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को एम्स डिस्चार्ज कर दिए गए। हालांकि, अभी वह एक-दो दिन दिल्ली में ही रहेंगे।
मुख्यमंत्री रावत को हल्के बुखार की शिकायत पर 27 दिसम्बर को दून मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया था। फेफड़ों में हल्का संक्रमण होने के कारण 28 दिसंबर को उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया।
डॉ एन एस बिष्ट ने बताया कि कल शाम को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव और अन्य जांच रिपोर्ट नार्मल आने पर आज उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, अभी वह एक-दो दिन दिल्ली में ही रहेंगे। संभवत वह सोमवार को देहरादून लौटेंगे। डाक्टरों के अनुसार मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी भी अब स्वस्थ हैं।
दूसरी ओर, प्रदेश में कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मृत्यु का समाचार है। ताजी में 11468 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। शनिवार को 263 नए कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित किये गए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245